बेहतर मैदान से खिलाड़ी खुश , अभी और काम बाकी
माउंट आबू मॉनिटरिंग कमिटी के हस्तक्षेप के बाद आखिर ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड चमकना शुरू हो चुका है । इसी के चलते मंगलवार को मैदान खेल और खिलाड़ियों से जगमगाता नज़र आया। अरावली रंगमंच की तरफ जहां बच्चे टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते दिखाई दिए तो टैक्सी स्टैंड की तरफ लेदर बॉल से रोमांचक मैच का दृश्य देखने को मिला । फील्डिंग के दौरान अपने भाव व्यक्त करते हुए एक खिलाड़ी ने बताया की मैदान की सफाई होने से अब उन्हें मैच खेलने से पहले हमेशा की तरह कांच बीनना नहीं पड़ रहा है । साफ मैदान से बहुत अच्छी फील आ रही है ।सीवरेज बंद होना बहुत अच्छाक्रिकेटर ने बताया की मैदान में सीवरेज का पानी बंद होने से अब उनकी बॉल भीगकर खराब नहीं होती । 4 पीस लैदर बॉल वैसे माउंट आबू में मिलती भी नहीं है । इसे अहमदाबाद से मंगवाना पड़ता है जिसकी कीमत 950 रुपये होती है । बॉल के लिए हर खिलाड़ी अपना हिस्सा देता है ।दीवार पर पुताई , वायर हों अंडरग्राउंड
हालांकि खिलाड़ियों को कुछ शिकायतें भी हैं । उनके अनुसार वे लाल बॉल से खेलते हैं । ऐसे में दीवारों पर पुताई न होने से गहरे रंग की दीवार से स्विंग बॉल अच्छे से नहीं दिखती । यदि दीवारों पर सफेद पुताई हों जाये तो बहुत अच्छा रहेगा । वहीं लाइट के वायरों का खुला होना भी एक बड़ी समस्या है । वायरों को अंडरग्राउंड कर दिया जाए तो आगामी किसी दुर्घटना को टाला जा सकता है । साथ ही इससे मैदान भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा ।
umed singh rathore



Comments