सीसी रोड कार्य का किया निरीक्षण
माउंट आबूबुधवार को वार्ड नंबर 15 मैं चल रहे सीसी रोड कार्य का निरीक्षण किया गया । साथ ही मांच गांव में ओवरफ्लो हो रहे नाले को अधिकारियों के साथ मोका देख कर आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान पालिका अध्यक्ष जीतू राणा , भवन अनुज्ञा संक्रर्म कमेटी अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी , नगरपालिका एईएन नवोदित सिंह राजपुरोहित , एसआई श्याम जनवा , एसआई प्रवीण सिंह सहित सफाई कर्मचारी एवं सीवरेज के कर्मचारी मौजूद रहे ।
Comments