लोहे के सरियों व सीमेंट से भरी पिकअप की जब्त
उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन के निर्देशों से बिना टोकन के लोहे के सरियों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका कार्मिको को सुचना मिली की 25 जनवरी को रात को करीब 7.45 को एक पिकअप गाड़ी बिना टोकन के लोहे के सरियों को ला रही है । इस पर पालिका के सफाई निरीक्षक श्याम जनवा , प्रवीण पुरोहित , जमादार तरुण कुमार व मुकेश कुमार ने पालिका की जीप मे आरना हनुमान से केम्पर का पीछे किया । केम्पर चालक गाड़ी को रतनपुरा गावं मे जाने वाले मार्ग पर मोड़ने लगा जिस पर वाहन चालक को इशारा कर गाड़ी को रुकवाया गया । उससे टोकन मे बारे मे जानकारी मांगी गई लेकिन उनके द्वारा कोई टोकन नहीं होना बताया गया ।
तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है । कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।


Comments