लोहे के सरियों व सीमेंट से भरी पिकअप की जब्त
उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन के निर्देशों से बिना टोकन के लोहे के सरियों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका कार्मिको को सुचना मिली की 25 जनवरी को रात को करीब 7.45 को एक पिकअप गाड़ी बिना टोकन के लोहे के सरियों को ला रही है । इस पर पालिका के सफाई निरीक्षक श्याम जनवा , प्रवीण पुरोहित , जमादार तरुण कुमार व मुकेश कुमार ने पालिका की जीप मे आरना हनुमान से केम्पर का पीछे किया । केम्पर चालक गाड़ी को रतनपुरा गावं मे जाने वाले मार्ग पर मोड़ने लगा जिस पर वाहन चालक को इशारा कर गाड़ी को रुकवाया गया । उससे टोकन मे बारे मे जानकारी मांगी गई लेकिन उनके द्वारा कोई टोकन नहीं होना बताया गया ।
माउंट आबू . गुरुवार को ओरिया ग्राम पंचायत भवन में उपखण्ड अधिकारी डॉ अशु प्रिया ने जन सुनवाई की जिसमें उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान ग्रामवासियों ने जलदाय विभाग से पानी की समस्या की शिकायत की जिसमें जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता से इस बारे में जानकारी चाहने पर उन्होने पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार द्वारा देरी किया जाना बताया । इसपर उपखण्ड अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अचलगढ़ , जवाई व आरणा में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पेयजल की समस्याओं से निजात मिल सके । ओरिया ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत नहीं होने की बात कही जिस पर मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए । बिजली विभाग से संबंधित परिवाद में ग्रामवासियों ने बडा ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया जिसे मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता बिजली विभाग को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । ग्राम पंचायत ओरिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सूखे एवं कम पानी के बोरवेल की सफाई ...
Comments