नावदुर्गे मां मंदिर का 9वां वार्षिक उत्सव मनाया
माउंट आबूनवदुर्गा माताजी मंदिर कुम्हार वाडा में 9वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया । हवन यज्ञ में शैतान सिंह और संतोष कवर , विनोद कौशिक और राधा कौशिक , संजय गुप्ता और दिव्या गुप्ता , ने आहुति दी और माता जी का ध्वजा दण्ड श्री गोविंद जी बंसल बालाजी वालों की ओर से चढ़ाया गया । आरती देवीलाल व गौतम बामणिया परिवार की ओर से की गई ।
Comments