टूटे खंबे का नुकीला हिस्सा दे रहा अनहोनी का संकेत
माउंट आबू नक्की झील से हनीमून पॉइंट जाने वाले मार्ग पर चादर से थोड़ा आगे मोड़ पर टूटे हुए बिजली के खंभे का बचा हुआ नुकीला हिस्सा किसी बहुत बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहा है । सम्भव है की जैसे आज ताकत इस वजह से यहां कोई हादसा नहीं हुआ है वैसे ही भविष्य में भी नहीं होगा । और यह भी संभव है की नियति मौका दे रही है । मोड़ पर तेजी से आता दुपहिया वाहन यहां संतुलन खो सकता है और सवार इसपर गिर कर जान तक गँवा सकता है । संभव है की गाड़ी का टायर इसपर आकर फट जाए और उसमें सवार लोगों की जान पर बन जाए । इसी तरह शहर में मार्गों पर टूटे खंबे , पाइप , सीवरेज कवर , फालतू पड़े पत्थर आदि को मॉनिटर कर आमजन के जीवन पर खतरे को ध्यान में रखते हुए तुरंत निस्तारित किया जाना चाहिए ।
तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है । कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।

Comments