टूटे खंबे का नुकीला हिस्सा दे रहा अनहोनी का संकेत
माउंट आबू नक्की झील से हनीमून पॉइंट जाने वाले मार्ग पर चादर से थोड़ा आगे मोड़ पर टूटे हुए बिजली के खंभे का बचा हुआ नुकीला हिस्सा किसी बहुत बड़ी दुर्घटना की ओर इशारा कर रहा है । सम्भव है की जैसे आज ताकत इस वजह से यहां कोई हादसा नहीं हुआ है वैसे ही भविष्य में भी नहीं होगा । और यह भी संभव है की नियति मौका दे रही है । मोड़ पर तेजी से आता दुपहिया वाहन यहां संतुलन खो सकता है और सवार इसपर गिर कर जान तक गँवा सकता है । संभव है की गाड़ी का टायर इसपर आकर फट जाए और उसमें सवार लोगों की जान पर बन जाए । इसी तरह शहर में मार्गों पर टूटे खंबे , पाइप , सीवरेज कवर , फालतू पड़े पत्थर आदि को मॉनिटर कर आमजन के जीवन पर खतरे को ध्यान में रखते हुए तुरंत निस्तारित किया जाना चाहिए ।
माउंट आबू . गुरुवार को ओरिया ग्राम पंचायत भवन में उपखण्ड अधिकारी डॉ अशु प्रिया ने जन सुनवाई की जिसमें उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान ग्रामवासियों ने जलदाय विभाग से पानी की समस्या की शिकायत की जिसमें जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता से इस बारे में जानकारी चाहने पर उन्होने पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार द्वारा देरी किया जाना बताया । इसपर उपखण्ड अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अचलगढ़ , जवाई व आरणा में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पेयजल की समस्याओं से निजात मिल सके । ओरिया ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत नहीं होने की बात कही जिस पर मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए । बिजली विभाग से संबंधित परिवाद में ग्रामवासियों ने बडा ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया जिसे मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता बिजली विभाग को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । ग्राम पंचायत ओरिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सूखे एवं कम पानी के बोरवेल की सफाई ...
Comments