कल सुबह 6 से 11 बिजली रहेगी बाधित
220 केवी जी एस एस सिरोही पर 33 केवी मेन बेस के अतिआवश्यक रख रखाव/ मेन्टेनेन्स के कारण सुबह 03:00 घंटे के लिये शटडाउन लिया जाना आवश्यक है, अतः इस जी एस एस से निकलने वाले 33 के वी फीडर वेलान्गरी, कृष्ण गंज तथा माउन्ट आबू की विधुत सप्लाई दिनांक 12.05.2023 (Friday) को सुबह 06:00 बजे से 11.00 बजे ( 05घंटे ) तक बाधित रहेगी ।
Comments