9 से 12 बिजली रहेगी बंद
माउंट आबू
विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यानी बुधवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली की समस्या रहेगी । सहायक अभियंता शंभु सिंह राव से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी डेम फीडर के रखरखाव हेतु इससे जुड़े क्षेत्र ज्ञान सरोवर रोड , टुमना , सालगांव , हेटमजी , आरणा , गोवा गांव , राजगढ़ बंगलो , गोल्डन वीना से सनराइज वेली , भील कॉलोनी , धमानी , वल्लभ लाइब्रेरी से न्यू दिलवाड़ा तक की बिजली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी ।
Comments