घुमंतू समुदाय के बच्चों के साथ 4 दिवसीय मेवाड़ यात्रा पर आबू पहुंचे थे मदन दिलावर
माउंट आबू
कोटा के रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर अपने 4 दिनों के मेवाड़ प्रवास के दौरान गुरुवार को माउंट आबू पहुंचे । उनके साथ घुमंतू समुदाय जिनमे कालबेलिया , नट , गाड़िया लोहार जाती के बच्चे शामिल रहे । गुरुवार रात एक होटल में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और स्थानीय मुद्दों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री गहलोत और कोंग्रेस सरकार पर प्रहार किया ।
Comments