वनपाल चौधरी ने जन्मदिवस पर विंडर मेयर झील पर किया वृक्षारोपण
माउंट आबूवन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार मानसून के आगमन के साथ ही कार्यालय अधीन सनसेट रोड स्थित नर्सरी पर आमजन को पौधे वितरण का कार्य शुरू किया गया है । विभाग ने सर्वसाधारण , आमजन से अपील की है कि मानसून के दौरान प्रकृति को हरा-भरा करने एवं प्रकृति की शोभा बढ़ाने हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण करें । इस हेतु वन विभाग की सनसेट रोड पर स्थित सनसेट नर्सरी में 1 साल तक के आम के 1967 , जामुन के 2000 , करौंदा के 1500 , सिल्वर ओक के 2000 , चमेली के 1000 , बांस के 2000 , जंगली गुलाब के 500 व अंजीर के 500 पौधे उपलब्ध हैं ।जन्म दिवस के अवसर पर पौधारोपण
वनपाल मोहन राम चौधरी ने अपने 31 वें जन्म दिन पर सनसेट रोड स्थित विंडर मेयर लेक के किनारे पौधारोपण कर उनके संरक्षण का सकल्प लेकर जन्म दिन मनाया । इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्र सिंह, लालसिंह, प्रकाश व देवी चौधरी उपस्थित रहे । सभी ने पौधारोपण कर मोहन राम चौधरी को जन्म दिन की बधाई दी ।
Comments