घोड़ा स्टैंड यूनियन ने किया पौधारोपण
माउंट आबूघोड़ा स्टैंड यूनियन द्वारा मंगलवार को तिब्बती मार्केट के सामने पौधारोपण किया गया । मंगलवार को अशोक वाटिका में शहर के पत्रकारों द्वारा आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान घोड़ा यूनियन के सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया , साथ ही वहां निःशुल्क वितरित किये गए कचनार , सिल्वर ओक व जामुन के पौधों को लाकर तिब्बती मार्केट के सामने रोपे ।
ये रहे उपस्थित ..
इस दौरान अजय राणा अध्यक्ष घोड़ा स्टैंड , भूता देवासी , मफत देवासी , संजय राणा , भरत राणा , सचिन , अर्जुन देवासी , मोहन देवासी , मालाजी , भीकाराम , केसा देवासी , तेजाराम आदि उपस्थित रहे ।


Comments