सड़न डेथ में सितारा क्लब को आबू क्लब से मिली शिकस्त , फाइनल परसों
माउंट आबू15 अगस्त के उपलक्ष्य में पोलो ग्राउंड में आयोजित हो रहे फुटबाल टूर्नामेंट में खिलाड़ी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं । जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया है जो शहर में फुटबॉल के जुनून को बखूबी बयां करता है । प्रतियोगिता में आज , रविवार को खेले गए मैचों में सबसे रोचक मुकाबला आबू क्लब और सितारा क्लब के बीच देखने को मिला ।
advertisement
एक ही ग्रुप में आ जाने के कारण फाइनल की दावेदार दोनों टीमों को शुरुआत में ही भिड़ना पड़ा । इस मैच में सड़न डेथ में आबू क्लब ने सितारा क्लब को हरा दिया । हालांकि पूरे मैच में दबदबा सितारा क्लब का ही रहा । जानकारी के मुताबिक कल सेमी फाइनल और परसों फाइनल मैच खेला जाएगा ।ये है स्कोर कार्ड ..
सिरोही जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल काबरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में बी बॉयज क्लब ने एकलव्य क्लब को 5 - 1 गोल से हराया । दूसरे मैच में सितारा क्लब ब्लू ने आबू वारियर्स को 3 - 0 गोल से हराया ।
सिरोही जिला फुटबॉल संघ के सचिव मांगीलाल काबरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में बी बॉयज क्लब ने एकलव्य क्लब को 5 - 1 गोल से हराया । दूसरे मैच में सितारा क्लब ब्लू ने आबू वारियर्स को 3 - 0 गोल से हराया ।
advertisement
तीसरे मैच में आदर्श विद्या मंदिर ने ग्रीन स्टार क्लब को 3 - 0 गोल से हराया चौथे संघर्ष मैच में आबू फुटबॉल क्लब ने सितारा क्लब को सड़न डेथ मै 4 - 3 गोल से हराया । आज के पांचवे संघर्ष पूर्ण मैच में सड़न डेथ मै राणा क्लब ने माच गांव क्लब को 6 - 5 गोल से हराया । मैच में निर्णायक की भूमिका राजकुमार परमार, संजय चौहान , मनीष बैरवाल , बंटी ने निभाई ।
report : umed singh rathore
report : umed singh rathore
Comments