बालिकाओं ने खुद से चुने कपड़े , हुईं प्रफुल्लित
माउंट आबू / आबूरोडनारी उत्कर्ष संस्था द्वारा आबु रोड की मधु सूदन विद्यालय में छात्रा और छात्रो कों कपड़े बांटे गए । संस्था द्वारा कपड़े वितरित करने की नयी पहल के चलते “पिक एंड वीयर” के तरीक़े से सभी बच्चों ने अपनी पसंदीदा कपड़े लिए । जानकारी के मुताबिक आसपास के आदिवासी इलाकों के बच्चे यहाँ पढ़ते है । इस कार्यक्रम में संस्था सचिव विभा शोत्रीय,माया अग्रवाल,रजनी अग्रवाल,लीला परमार,मीरा कँवर,सुधा सिंघल,अंजु बंसल ,सुलोचना परमार शामिल रहे ।
Comments