वार्ड 2 में राजस्थान सर्किट हाउस मार्ग की सालों से टूटी पड़ी है सुरक्षा दीवार
माउंट आबूराजस्थान सर्किट हाउस से थिंगर हाउस के बीच सड़क के मोड़ पर टूटी हुई सुरक्षा दीवार आमजन के लिए जानलेवा साबित हो सकती है । कई सालों से टूटी पड़ी इस दीवार के नीचे करीब 50 फुट गहरा गड्डा है जहां स्थानीय लोगों सहित वीआईपी लोगों व उनके वाहनों के गिरने से बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना है लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई वास्ता नज़र नहीं आता ।
वीआईपी भी खतरे में ..
गौरतलब है की हर वर्ष दिवाली की बम्पर सीज़न में इस मार्ग से पर्यटकों के वाहन नक्की झील की ओर आते जाते हैं । ऐसे में उनके इस जगह दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावना है । इसके साथ ही उच्च अधिकारियों व उनके संबंधियों का वर्षपर्यंत राजस्थान सर्किट हाउस में आना जाना भी लगा रहता है । स्थानीय लोगों की न सही वीआईपी की परवाह करते हुए इस सुरक्षा दीवार का दुरुस्त होना अति आवश्यक है । वहीं इसी वार्ड में रॉयल हेरिटेज का उधड़ा मार्ग भी आमजन के लिए गले की फांस बना हुआ है ।
#danger #safetywall #mountabu #news #circuithouse
रिपोर्ट : उमेद सिंह राठौर
Comments