माउंट आबू . गुरुवार को ओरिया ग्राम पंचायत भवन में उपखण्ड अधिकारी डॉ अशु प्रिया ने जन सुनवाई की जिसमें उपस्थित ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । इस दौरान ग्रामवासियों ने जलदाय विभाग से पानी की समस्या की शिकायत की जिसमें जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता से इस बारे में जानकारी चाहने पर उन्होने पाइप लाइन को बिछाने में ठेकेदार द्वारा देरी किया जाना बताया । इसपर उपखण्ड अधिकारी ने सख्त रुख अपनाते हुए अचलगढ़ , जवाई व आरणा में पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को पेयजल की समस्याओं से निजात मिल सके । ओरिया ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत नहीं होने की बात कही जिस पर मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए । बिजली विभाग से संबंधित परिवाद में ग्रामवासियों ने बडा ट्रांसफार्मर लगाने का निवेदन किया जिसे मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता बिजली विभाग को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । ग्राम पंचायत ओरिया क्षेत्र में ग्राम पंचायत के सूखे एवं कम पानी के बोरवेल की सफाई कराने हेतु स्वीकृति हेतु आवेदन किया गया जिस पर भूजल विभाग से अनापत्ति लेकर आगे कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये । ग्रामीणों की सभी परिवेदनाएं प्राप्त की गई एवं संबंधित विभाग को त्वरित निस्तारण हो सकने वाली समस्याओं को आज ही निस्तारित करने के निर्देश दिए एवं शेष बचे परिवादों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु पाबंद किया गया। उपखण्ड अधिकारी ने ओरिया ग्राम में सूखे बोरवेल व ओरिया तालाब का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ जाकर भौतिक रूप से निरीक्षण किया । एसडीएम डॉ अंशु प्रिया ने आगामी दिनों में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण हेतु जनसुनवाई का कार्यक्रम सभी गांवों में कराए जाने के निर्देश दिए । जनसुनवाई में विकास अधिकारी आबूरोड, तहसीलदार देलदर, सरपंच ग्राम पंचायत ओरिया, पटवारी ओरिया, भू अभिलेख निरीक्षक आबूपर्वत , आंगनवाडी कार्यकर्ता , उप सरपंच ग्राम पंचायत ओरिया उपस्थित रहे।
तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है । कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।
Comments