Skip to main content

Posts

84 समाज ने मणिपुर मामले पर दिया ज्ञापन

84 समाज ने मणिपुर मामले पर दिया ज्ञापन माउंट आबू मणिपुर हिंसा मामले में उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम 84 भील समाज ने ज्ञापन दिया । ज्ञापन के अनुसार मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर जघन्य कृत्य किया गया , वहां आदिवासी महिलाओं को नग्न कर उन्हें पुरे गांव में घुमाया गया जो पुरे देश को शर्मशार करने वाली है । महिलाओं पर कई समय से इस तरह के हो रहे अत्याचारों से पुरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है । ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि जल्द से जल्द इस घटना को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करवाए और पुरे देश के आदिवासी समाज को न्याय दिलवाया जाए । ये रहे उपस्थित इस दौरान युवा अध्यक्ष हरिश राणा , हीरा जी डगला एसटी नगर अध्य्क्ष सुभाष राणा , अजय राणा , मुकेश राणा , रमेश राणा , दिनेश राणा , सन्नी , मोती लाल ,कुलदीप , अल्का कालमा ,भगवाना राम , विक्रम , पंकज , आदि मौजूद रहे ।

रसगुल्ले का डब्बा निकालकर बैल को पहुंचाई राहत

रसगुल्ले का डब्बा निकालकर बैल को पहुंचाई राहत माउंट आबू मांच गांव में बैल के मुंह में फंसे डब्बे को निकालकर उसे राहत पहुंचाई गई । जानकारी के मुताबिक पार्षद , नेता प्रतिपक्ष व लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील आचार्य ने सुबह एक बैल को मुंह में डब्बा फंसे होने के कारण दर्द से तड़पते व परेशान होते हुए देखा । इस पर उन्होंने पशु चिकित्सालय के दशरथ लखारा को संपर्क किया । लखारा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बेल के मुंह में फंसे रसगुल्ला के डब्बे को काटकर निकला । जानकारी के मुताबिक बैल के जबड़े में नीचे की ओर रसगुल्ले का डब्बा फंस गया था जिसकी वजह से वह कुछ भी खाने पीने में असमर्थ था । इस पुनीत कार्य मे रितेश प्रजापत , मोरिया राणा , कमलेश हीरागर सहित होटल कैनवासर व स्थानीय लोगों ने सहयोग किया ।

लायंस क्लब ने कोंग्रेस घांस का किया उन्मूलन..

सफाई अभियान में सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने भी किया श्रमदान.. मा उंट आबू सो मवार को लायंस क्लब के बैनर तले सरकारी अस्पताल परिसर में सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण व मानव स्वास्थ्य पर बड़े खतरे कोंग्रेस घांस या गाजर घांस व कचरे को अस्पताल परिसर से निकाला । अध्यक्ष सुनील आचार्य के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में मुख्य रूप से डॉक्टर निवास के आसपास उगी बेतहाशा कांग्रेस घांस को जड़ से उखाड़ा गया । इसके बाद जेसीबी व ट्रेक्टर की मदद से उनका निस्तारण किया गया । " गाजर घांस सुख जाने पर अस्थमा का कारण बनती है । इसीलिए हम इसे अभी बारिश में जब यह हरी है तब निकाल रहे हैं । लायंस क्लब की तरफ से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है आज सफाई अभियान चलाया गया है , कल कुम्हारवाड़ा में शाम 3 से 5 नेत्र जांच कैम्प लगाएंगे । आई फ्लू की जांच व रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाई जाएगी । साथ ही चश्मे भी दिए जाएंगे । आज के सफाई अभियान में मैं अस्पताल के चिकित्सकों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर सफाई की ।" - सुनील आचार्य , अध्यक्ष , लायंस क्लब , माउंट आबू ...

जल्द दुरुस्त होगी गुरुशिखर की सीढ़ियां ..

जिला प्रमुख पुरोहित के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम ने टोकन का दिया आश्वासन माउंट आबू पिछले दिनों हुई बारिश से गुरुशिखर मंदिर का पूरा रास्ता टूट चुका था जिसे ठीक करने के लिए पंचायत ने कार्य प्रारंभ किया तो किया परंतु निर्माण सामग्री के अभाव में कार्य रुक गया । इसकी जानकारी उपसरपंच तरुण सिंह ने जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित को दी । जिला प्रमुख ने इसे गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी आबू पर्वत व जिला कलेक्टर से बात कर इस कार्य को प्रारंभ करने के लिए कहा ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो और ना ही कोई जनहानि हो । इस पर उपखंड अधिकारी ने जिला प्रमुख को आश्वस्त किया कि इन्हें तुरंत प्रभाव से टोकन जारी कर दिए जाएंगे । उक्त जानकारी जिला प्रमुख ने नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य को भी दी । आचार्य के अनुसार यह कार्य तुरंत प्रभाव से शुरू हो जाएगा ।

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को दी चिकित्सा सेवा , पहुंचाई राहत..

पांडुरी व भीलवास में 310 मरीज़ लाभान्वित .. माउंट आबू / आबूरोड  05.08.2023 आंतरिक सुरक्षा अकादमी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, माउंट आबू ने आज़ादी का अमृत महोत्सव और अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाने के क्रम में आबू रोड के पांडुरी और पांडुरी भीलवास गांवों में दिनांक 5 अगस्त 2023 को मेडिकल कैम्प का आयोजन किया । इन मेडिकल शिविरो में ग्रामवासियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं बीमारियों तथा उनके उपचार के बारे में जागरूक किया तथा अकादमी में प्रशिक्षणरत 48 चिकित्सा अधिकारियो द्वारा ग्रामवासियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई । 310 ग्रामीणों को दिया स्वास्थ्यलाभ .. शिविर में उपस्थित बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को चिकित्सीय परीक्षण के बाद दवाएँ वितरित की गईं तथा सामान्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं जैसे टाइफाइड से बचाव, गर्भावस्था के दौरान समय पर टीकाकरण, मधुमेह से बचने के उपाय, उच्च रक्तचाप से बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी । अकादमी में चल रहे चिकित्सा अधिकारियों के प्रशिक्षण में उपस्थित महिला चिकित्सा अधिकारियों ने गांव की महिलाओं की जांच की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें स्वास्थ्य, ...

माउंट आबू मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक के बाद ,  राहत की शुरुआत

आम आदमी की सुविधाओं के लिए प्रक्रियाओं में परिवर्तन ..   माउंट आबू मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक के बाद ,  राहत की शुरुआत माउंट आबू मॉनिटरिंग कमेटी की गत दिनों हुई बैठक के बाद आम आदमी के लिए राहत की शुरुआत हो चुकी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आमजन को सुविधाएं देने के लिए प्रक्रियाओं में आवश्यक परिवर्तन किए गए हैं । *  मरम्मत के लिए प्राप्त फाइलों का निस्तारण 2 सप्ताह में करना आवश्यक होगा । * इसी बीच मॉनिटरिंग कमिटी की उप समिति मौका निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करेगी। *  उप समिति मौका निरीक्षण तथा टोकन वितरण के दिन निर्धारित करेगी ताकि आवेदक को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े । * 14 दिसंबर के बाद से आज तक उपखंड कार्यालय द्वारा जारी स्वीकृति एवं टोकन की समीक्षा होगी । नवगठित उप समिति द्वारा ऐसी प्रत्येक फाइल पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा । * मरम्मत के लिए प्राप्त फाइलों में से निरस्त करने योग्य पत्रावलियों पर उपखंड अधिकारी  मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष से चर्चा के उपरांत ही निर्णय लेंगे। * जर्जर भवनों की मरम्मत की स्वीकृति शीघ्र जारी की जाएगी ...

शहर की छवि हो रही धूमिल , कर्मचारी तक खतरे में..

इंद्रा कॉलोनी का रास्ता बना जान पर खतरा .. माउंट आबू माउंट आबू की प्रमुख रिहायशी कॉलोनियों में से एक इंदिरा कॉलोनी का मार्ग अब दम तोड़ रहा है । पेट्रोल पंप से आरटीडीसी और कॉलोनी में जाने वाले रास्ते पर हर तरफ गहरे और जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं । क्षेत्र के लोगों के अनुसार इन गड्ढों और टूटे रास्ते से दुपहिया वाहन चालक अपना संतुलन खो कर चोटिल हो रहे हैं । यहीं से होकर पर्यटक और वीआईपी भी आरटीडीसी होटल में जाते हैं । यह टूटा फूटा रास्ता खतरा बनने के साथ-साथ आगंतुकों के ज़हन में शहर की छवि धूमिल कर रहा है । सिरोही कोठी , मांच गांव , सोफ़िया के रास्ते की भी स्थिति खराब .. गौरतलब है कि नगर पालिका में कार्यरत अधिकतर सफाई व आपदा कर्मचारी भी यहीं निवास करते हैं । आपातकाल , आपदा जैसी स्थिति में उनको किसी भी समय बाहर जाना होता है । ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की भी प्रबल संभावना है । इसके साथ ही सिरोह कोठी के नीचे , रुचि फ्लेट से मांच गांव , सोफ़िया स्कूल के सामने आदि रास्तों की दयनीय स्थिति भी चिंताजनक है । आशा की जा सकती है कि जिम्मेदार जल्द इस ओर ध्यान देकर क्षेत्रवासियों क...

15 अगस्त से सिंगल यूज़ रेनकोट भी होंगे प्रतिबंधित ..

एसडीएम सिद्धार्थ पालानिचामी की अध्यक्षता में लाइब्रेरी में बैठक हुई आयोजित माउंट आबू स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाए जाने को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु लाइब्रेरी में सुबह 11:00 बजे बैठक का आयोजन किया गया । बैठक करीब 22 मिनट ही चली । एसडीएम सिद्धार्थ पालानिचामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस की थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने सहित इस दिन को गर्मजोशी से मनाने का फैसला लिया गया । इस मौके पर सभागार में मौजूद लोगों से राय मांगी गई । पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने राय देते हुए कहा कि ध्वजारोहण वाली जगह पर कीचड़ होने से असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसे दुरुस्त किया जाए । इस मौके पर शनिवार से शुरू होने वाले शहरी ओलंपिक में एसडीएम ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाग लेने को कहा , साथ ही सभी को परिवार , पड़ोसियों आदि लोगों को खेलों में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का भी निवेदन किया । उपखंड अधिकारी श्री सिद्धार्थ ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी हाई लेवल पर कार्यक्रम आयोजित करने का प्लान कर रहे है...

जर्जर भवन बनेंगे नए , मॉनिटरिंग कमिटी ने खोले रास्ते

जर्जर भवन बनेंगे नए , मॉनिटरिंग कमिटी ने खोले रास्ते माउंट आबू , 27.07.2023 27 जुलाई को कमिटी अध्यक्ष सुधीर जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक में कई एहम मुद्दों पर चर्चा हुई । बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री जैन ने बताया की माननीय न्यायालय में विवाद के कारण 6 महीनों बाद मीटिंग आयोजित हुई है । हमने पहली मीटिंग में ही जनता के हित में निर्णय ले लिए थे । 4 बाय 6 का शौचालय बाथरूम , जर्जर भवन व सीमेंट डीलर के मामलों में प्रयास रहेगा की 12 - 15 दिनों में इसको क्लियर करवा दें । श्री जैन के अनुसार एक तरह से यह मान कर चलें की मॉनिटरिंग कमिटी ने सैद्धांतिक अनुमति दे दी है । 12 फाइलें जर्जर भवन की और 37 से अधिक फाइलें लेटरिंग बाथरूम की हैं । जर्जर भवन पूरे तोड़ कर बनाये जाएंगे । सिमेंट विक्रेता का मंगलवार तक समाधान हो जाएगा । सफाई व्यवस्था , पार्किंग , अशोक वाटिका सबपर चर्चा हुई है । कमिश्नर साहब को इस हेतु कहा है और कार्य को प्रगति में लाकर शीघ्र से शीघ्र करवाएंगे । बैठक के दौरान कमिटी सचिव व जिला कलेक्टर भंवरलाल , एसडीएम सिद्धार्थ पालानिचामी , डीएफओ विजयपाल सिंह...

पालिका की साधारण बैठक का हुआ आयोजन..

दो करोड़ के भुगतान पर सदस्यों ने जताया विरोध माउंट आबू बुधवार को पालिकध्यक्ष जीतू राणा की अध्यक्षता मे दोपहर 3 बजे साधारण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में यातायात सुचारु करने हेतु क्रेन को न खरीदने का निर्णय लिया गया । इनोवा कार खरीदने पर भी बात नहीं बनी । शांति विजय उध्यान व अशोक वाटिका सहित शैतान सिंह पार्क में सुलभ शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया । दातडा सी वर्ल्ड मे लेज़र टेक  ,  पार्किंग व्यवस्था हेतु निजी भूमि धारकों को पेड़ पार्किंग करवाए जाने  ,  कमला नेहरू मे केंटीन संचालित करने पर सभी ने मुहर लगाई ।  रुडीप प्लांट व सीवरेज संबंधी कनैक्शन को पालिका को हस्तांतरित करने को लेकर सदस्यों ने एकराय होकर असहमति दी ।  बैठक में हल्की फुल्की नोंक झोंक को छोड़कर सब कुछ सामान्य रहा । इस दौरान एसडीएम सिद्धार्थ पालानिचामी  ,  आयुक्त रामकिशोर  ,  उपाध्यक्ष रणजीत बनोधा  ,  पार्षद सौरभ गांगड़िया  ,  देवीलाल बामनिया  ,  धीरज सोलंकी  ,  तस्लीम बानो  ,  लीला देवी  ,  अमित मकवाना  ,  अन...

अशोका होटल के सामने का गड्डा बना मुसीबत..

कई महिनों से यही हाल , महिलाओं व पर्यटकों पर विशेष खतरा माउंट आबू चाचा म्यूजियम से निर्मला स्कूल के बीच कई महिनों से निरंतर गहरा और बड़ा होता जा रहा गड्डा अब आमजन की जान पर बडा खतरा बन गया है । लगभग आधी सड़क तक फैल चुका यह जानलेवा गड्डा इतना खतरनाक हो चुका है की दुपहिया वाहन चालक यहां अपनी जान पर खेलकर गुज़रने को मजबूर हैं । क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बताया की वो कई बार अपने दुपहिया वाहन से यहां से गुजरते समय गिरते गिरते बची है ।  क्षेत्रवासियों के अनुसार यहाँ पर स्थानीय लोगों के अलावा कई बार पर्यटक भी गिरकर चोटिल हुए हैं ।बारिश के मौसम में धुंध और मूसलधार बरसात से खतरा और अधिक हो गया है । गौरतलब है की यह शहर का प्रमुख मार्ग है जो बाज़ार , बस स्टैंड , पेट्रोल पंप आदि को दिलवाडा , कुम्हारवाड़ा गुरु शिखर आदि से जोड़ता है । अगर इतने प्रमुख रास्ते का यह हाल है तो आम रास्तों का खराब होना कोई नई बात नहीं है । उम्मीद की जा सकती है की जिम्मेदार जल्द इस और ध्यान देकर आमजन को राहत दिलवाएंगे । report : umed singh rathore

बिस्तर में निकला 6 फुट लंबा नर कोबरा..

रमेश आलिका ने किया रेस्क्यू , झाड़ फूंक नहीं है इलाज माउंट आबू नक्की झील के पास स्थित जयपुर हाउस होटल के मेन गेट के पास स्थित स्टाफ क्वार्टर में कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई । स्थानीय सर्प विशेषज्ञ रमेश आलिका के अनुसार सुबह में 11:30 के आसपास उनके पास फोन आया कि घर में सांप निकला है । वे तुरंत जयपुर हाउस के स्टाफ क्वार्टर में पहुंचे और 6 फुट लंबे नर कोबरा को रेस्क्यू किया । आलिका ने बताया कि घर वालों ने जैसे ही बिस्तर हटाया तो नीचे डरावना कोबरा सांप था । इसके बाद उन्होंने आलिका को फोन किया । क्या करें ... क्या नहीं इस फील्ड में 20 साल का अनुभव रखने वाले स्नेक केचर आलिका ने आमजन को सांपों से सावधान रहने को कहा है । मॉनसून में हरियाली के चलते सांप , चूहों की तलाश में घरों में आ जाते हैं । इससे बचने के लिए दरवाजे बंद रखने चाहिऐं , आंगन व आसपास घांस व  खरपतवार साफ कर देनी चाहिए । दीवारों के आसपास फालतू सामान नहीं रखना चाहिए जिससे सांप छुप न सके । कोशिश करनी चाहिए की फर्श पर ना सोएं । सांप के काटने पर तुरंत अस्पताल जाना चाहिए । झाड़ फूंक , टोने टोटके के चक्कर मे नही पड़ना चाहिए । इस ...

भरी बरसात में भी नहीं रुकते हमारे स्वच्छता सैनिक..

आर्य समाज पार्किंग , सर्किट हाउस रोड , नक्की झील इसका सबूत माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में वीकेंड पर हजारों पर्यटकों का आना होता है और इसके साथ ही भारी मात्रा में कचरा भी फैलता है । वहीं सीमित सफाई कर्मचारियों के होने के बावजूद अधिकतर सड़कें साफ सुधरी दिखाई देतीं हैं । इसका पूरा श्रेय स्वच्छता सैनिकों को ही जाता है । आज सुबह हो रही मूसलधार बरसात में जहां लोग अपने घरों से निकलने में कतराते रहे , वहीं सफाईकर्मी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य की पालना करते नज़र आये । नक्की झील पर प्रमुख पार्किंग स्थल आर्य समाज पार्किंग पर शनिवार रविवार के दौरान सड़कों पर काफी कचरा हो गया था । इसके निस्तारण हेतु जमादार अनिल कुमार सहित कल्पना , प्रेमलता , मीना सफाईकर्मियों ने भरी बरसात में सड़कों को कचरामुक्त किया । वहीं नक्की झील परिक्रमा पथ पर स्वच्छता का श्रेय सफाईकर्मी कैलाश सोलंकी व जगाराम को जाता है ।  गुलाब बाग से सर्किट हाउस का स्वच्छ मार्ग भी जमादार ओमप्रकाश व  सफाईकर्मी लक्ष्मी पत्नी गोपाल के अथक परिश्रम से स्वच्छ आबु का उम्दा उदाहरण पेश करता है । वहीं हेड जमादार तरुण कोरी सफाई , आपदा आदि विषय...

भरी बरसात और मन की बात..

असुविधाजनक मौसम में भी नहीं थमे कार्यकर्ता , पहुंचे कुम्हारवाड़ा माउंट आबू हिल स्टेशन माउंट आबू में तेज़ बरसात के बावजूद पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुम्हारवाड़ा स्थित गरबा स्थल में सुना । इस दौरान उम्मीद से अधिक कार्यकर्ता समय पर एकत्रित हो गए और मोदीजी के 103 वें कार्यक्रम को श्रवण किया । प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न विषयों पर बात की । आगामी 15 अगस्त को लेकर उन्होंने  कहा कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'हर घर तिरंगा अभियान' के लिए जैसे पूरा देश एक साथ आया था वैसे ही हमें इस बार भी फिर से हर घर तिरंगा फहराना है और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाना है । कार्यक्रम में संयोजक हीर सिंह , सुरेश थिंगर , भंवर सिंह , सलिल कालमा , सुनील आचार्य , देवीलाल बामणिया , अभिषेक थिंगर , अरविंद रावल , प्रमोद व्यास , मांगिलाल काबरा , अक्षय चौहान , भगवानाराम आदि उपस्थित रहे । शुक्रवार को दिया था ज्ञापन.. राजस्थान में दलित अत्याचार, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, अपराधो के विरोध में भाजपा राजस्थान द्वारा 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के एससी मोर्चा आबू - पिंडव...

मनाया आज़ादी का उत्सव

रोटरी स्कूल में मनाया आज़ादी का उत्सव माउंट आबू नारी उत्कर्ष संस्था ने 15 अगस्त की सेलिब्रेशन की शुरुआत रोटरी इंटीग्रेटेड स्कूल के साथ आज़ादी का उत्सव  मनाकर की गई । सभी बच्चों ने ड्रामा ,नाच गान और नेशनल एंथम गाके माहॉल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया । इस उत्सव में संस्था सचिव और रोटरी स्कूल अध्यापिका विभा शोत्रिय ,रजनी अग्रवाल ,मीरा काँवर ,सुधा सिंहल ,माया अग्रवाल ,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लीला बेन परमार ,विद्यालय प्रिंसिपल ज्योति राठौर और विद्यालय की सर्व स्टाफ शामिल रहे उत्सव में ।

मन का शुद्धिकरण करता है राजयोग - मोहंती

शिपिंग, विमानन व पर्यटन सेवा प्रभाग का राष्ट्रीय सम्मेलन मा उंट आबू, 29 जुलाई। ओडिशा लोकायुक्त जीता सत्रू मोहंती ने कहा कि ईश्वर का ध्यान मन को सुकून देता है। शान्ति, प्रेम, सुख, पवित्रता की अनुभूति होती है। कल्याणकारी शिव परमपिता परमात्मा शान्ति का सागर है जो मन के सारे दु:खों, संताप, नकारात्मक विकृतियों को हर लेता है। मन का शुद्धिकरण हो जाता है। ब्रह्माकुमारी बहनें निरंहकारी बनकर बिना किसी भेदभाव के व्यापक स्तर पर हर वर्ग की जो सेवा कर रही हैं वह ईश्वर की शक्ति का ही परिणाम है। यह बात उन्होंने शनिवार को ब्रह्माकुमारी संगठन के ज्ञान सरोवर अकादमी परिसर में शिपिंग, विमानन व पर्यटन सेवा प्रभाग की ओर से आध्यात्मिक सशक्तिकरण यात्रा विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही। ब्रह्माकुमारी संगठन की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ निर्मला दीदी ने कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों, परिस्थितियों को राजयोग से मनोबल बढऩे पर सहज रूप से पार किया जा सकता है। राजयोग से मन की सारी उलझनें समाप्त हो जाती हंै। ओडिशा पर्यटन विकास कार्पोरेशन चेयरमैन डॉ लेनिन...

आरणा मार्ग हुआ अवरुद्ध , रात में 2 घंटे चला काम..

आपदा दल ने रात 3 से 5 चलाया अभियान , खतरा अभी बना हुआ आरणा , माउंट आबू  Arna mount abu. Due to heavy rain an event of rockslide occured near Arna hanuman temple in the midnight . the disaster management cleared the rocks while running the operation from 3 to 5 am in the morning . there could be more rocks falling in the coming hours. बीती रात 12:00 बजे से मूसलाधार बारिश होने के कारण माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मार्ग पर आरणा हनुमान मंदिर से पहले शैलस्खलन होने से चट्टाने एवं मलबा पूरे रोड पर जमा हो गया जिससे यातायात बाधित हो गया । आपदा दल की टीम तुरंत मौके पर जेसीबी के लेकर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया । रात 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक यह कार्य किया गया और अवरुद्ध हुए मार्ग को फिर से सुचारू किया गया । इस रोड पर 3 फीट मलबा जम गया था ।  इस कार्य में नगरपालिका आपदा दल के इंचार्ज तरुण कुमार जमादार , राज किशोर शर्मा , आपदा दल के हरीश पंचाल , पीटीआई गजेंद्र सिंह , प्रकाश चौधरी , वाहन चालक दिनेश कुमार , जेसीबी चालक मौके पर मौजूद रहे । जानकारी के अनुसार अभी भी बहुत सी चट्...

निर्वाचन समिति अध्यक्ष दुबे का किया बहुमान

निर्वाचन समिति अध्यक्ष दुबे का किया बहुमान माउंट आबू   25 जुलाई राजस्थान ओलंपिक संघ के निर्वाचन समिति के चेयरमैन दिनेश दुबे के माउंट आबू आगमन पर सिरोही जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव महेंद्र सिंह उमट, नरेन्द्र सिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष, निरंजन शर्मा, सँयुक्त सचिव, सरूपसिंह भाटी, आयोजन सचिव, सतपाल रारिया, एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स खिलाड़ियों एवँ अभिवावकों ने माल्या अर्पण एवँ गुलदस्ता भेंट कर बहुमान एवँ स्वागत किया गया तथा जिले में टेबल टेनिस में खिलाड़ियों के राजस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवँ उमट टेबल टेनिस अकादमी के अंडर -11 वर्ष बालक में हर्ष सैनी ने गोल्ड मेडल तथा अंडर-13 वर्ष बालिका वर्ग में नयनिका नायर ने सिल्वर मेडल तथा अंडर-11 वर्ष बालिका में आराध्या सैनी ने कांस्य पदक जीत कर जिले का एवँ उमट अकादमी तथा आबूपर्वत का नाम रोशन किया गया है तथा राजस्थान में सिरोही जिला प्रथम स्थान पर आया है एवँ इसी तरह वेटरन टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी सिरोही जिला राजस्थान में प्रथम स्थान पर आया एवँ पैरा वर्ग में भी नेशनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में तृतीय स्थान पर आया है। चेयरमेन दुबे ने बताया कि राजस्थान...

आमजन पर भालुओं का खतरा ..

कई दिनों से रोड लाइट न होने से जानवरों व इंसानों के बीच उत्पन्न हुई टकराव की स्थिति माउंट आबू पिछले कुछ दिनों से मॉनसून के पूरे परवान पर होने के चलते शहर में बरसात और कोहरे के कारण जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में निरंतर आना जारी है तो वहीं प्रमुख आबादी वाले इलाकों में सड़कों की बिजली गुल है । ऐसे में जंगली जानवरों , विशेषकर भालुओं व इंसानों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने के संभावना बन रही है । वार्ड 2 में अनोप दास मंदिर से होटल रॉयल हेरिटेज के मार्ग की बिजली कई दिनों से गुल है ऐसे में पांडव भवन , अधर  देवी , पोकरण हाउस , मातेश्वरी भवन आदि इलाकों से बाज़ार , बस स्टैंड , नक्की झील आदि की ओर आने जाने वाले लोगों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है । वाहनों से गुज़रने वाले लोगों का तो ठीक है लेकिन जो गरीब या मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग आदि पैदल रात में यहां से गुज़रते हैं उनका कभी भी अंधेरे के चलते जंगली जानवरों से टकराव हो सकता है । बता दें की 2 दिनों पहले अनोप दास मंदिर के पास शाम को रोशनी में आये 2 भालुओं ने वहां खड़ी एक्टिव की सीट फाड़ दी थी व साइड के हिस्से पर नाखू...

सीआरपीएफ का 85वां स्थापना दिवस मनाया

सीआरपीएफ का 85वां स्थापना दिवस मनाया माउंट आबू,  27.07.2023  आन्तरिक सुरक्षा अकादमी, आबू पर्वत के प्रांगण में 'केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल' का 85वां स्थापना दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।  श्री दानेश राणा, भा.पु.से, निदेशक / महानिरीक्षक, आंतरिक सुरक्षा अकादमी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, आबू पर्वत ने परम्परा के तहत क्वार्टर गार्ड पर गार्ड से सलामी ली एवं शौर्य कलश पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सैनिक सम्मेलन में महानिरीक्षक महोदय ने अकादमी के सभी अधिकारीयों और जवानों को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के गौरवशाली इतिहास एवं परम्परा से परिचित करवाया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना 27 जुलाई, 1939 को क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस के रूप में हुई थी। 28 दिसम्बर 1949 को के.रि. पु. बल अधिनियम लागू होने पर इस बल को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई । सन् 1939 में के.रि.पु.बल एक वाहिनी से खड़ा होकर आज यह बल दुनिया में सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है जिसमें 3 लाख से ज्यादा कार्मिक सेवारत है। आतंकवाद नक्सलवाद से हैं निपटते.. ब...

महादेव घाट की स्थिति खराब ..

।अवांछित चीजों से बिगड़ा पवित्र घाट का मूल स्वरूप माउंट आबू नक्की झील पर स्थित महादेव घाट इन दिनों कबाड़ खाने सरीखा नजर आने लगा है । जहां देखो वहां खराब नावें और लोहे व लकड़ी का भंगार बिखरा पड़ा है । नक्की झील पर रोज घूमने आने वाले लोगों के अनुसार महादेव घाट का पवित्र स्वरूप लगभग खत्म हो गया है । एक समय था जब यहां शिव भक्त हर हर महादेव का उद्घोष करते थे उनके जयकारे दूर-दूर तक सुनाई देते थे । लेकिन अब यह खराब कश्तियों का संग्रहालय बन चुका है । गंदगी और अवांछित चीजों आदि के चलते धर्मावलंबी यहां से मुंह मोड़ रहे हैं । सनातन धर्म की एक स्थानीय परिपाटी समाप्ति के कगार पर है और सभी जिम्मेदार आंखें मूंद कर बैठे हैं । आशा की जा सकती है कि पालिका , प्रशासन , धार्मिक संस्थाएं आदि इस ओर ध्यान देकर जल्द कुछ सकारात्मक कदम उठाएंगे । report : umed singh rathore

निर्वाचन समिति चेयरमैन दुबे पहुंचे आबु..

प्रदेश के खिलाड़ियों को करेंगे प्रोत्साहित , देंगे सम्मान माउंट आबू 24 जुलाई "राजस्थान ओलंपिक संघ राज्य की उत्कृष्ट प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराएगा तथा राजस्थान के जिन ऊर्जावान खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में ओलंपिक , एशिया कॉमन वेल्थ , राष्ट्रीय स्तर आदि पर पदक प्राप्त किए हैं उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सम्मान भी देगा" यह बात राजस्थान ओलंपिक संघ के निर्वाचन समिति के चेयरमैन दिनेश दुबे ने माउंट आबू आगमन पर पत्रकारों से कही।  दुबे ने बताया कि राजस्थान ओलंपिक संघ ने कल की मीटिंग में बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं । पूर्व में जो बैंक घोटाले के प्रकरण सामने आए हैं तथा कुछ पदाधिकारियों ने अवैध रूप से कार्य किया है और अनुशासनहीनता की है उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जायेगी । सभी जिला ओलंपिक संघ और फेडरेशन जिनको अवैध रूप से मान्यता दी गई है तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई है और उनके स्थान पर  शीघ्र ही मेरी कमेटी द्वारा चुनाव संपन्न कराएं जाएंगे । मीटिंग में जिन जिला ओलंपिक संघ और फेडरेशन ने भाग नहीं लिया उन्हें भी तुरंत...

टोकन व्यवस्था , गुलामी की प्रतीक - गांगड़िया

मॉनिटरिंग कमिटी ने किया स्थापित , वही करे निरस्त.. आमजन का हुआ शोषण , अमीरों ने दाम देकर किया काम पूरा - गांगड़िया माउंट आबू नगरपालिका पार्षद सैराभ गांगड़िया ने मॉनिटरिंग कमिटी के अध्यक्ष को मेल द्वारा पत्र प्रेषित कर उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कमिटी की बैठक बुलाने का निवेदन किया है । उन्होंने कहा है की टोकन व्यवस्था का सरलीकरण किया जाए या फिर उसे निरस्त कर दिया जाए । यह व्यवस्था पूर्व में मॉनिटरिंग समिति द्वारा ही स्थापित की गई थी व इसे निरस्त करने का या फिर सरलीकरण करने का अधिकार भी मॉनिटरिंग समिति के पास ही है  । पत्र के अनुसार टोकन व्यवस्था उस समय लागू की गई थी जब मास्टर प्लान पर असमंजस की स्तिथि थी व विभिन्न न्यायालयों में आबू पर्वत पर निर्माण संबंधित वाद लंबित थे । अब स्तिथि बहुत हद तक क्लियर हो चुकी है । यह एक अस्थाई व्यवस्था थी पर समय के साथ इसको कानून का रूप दे दिया गया जो कि गलत है । इस जटिल प्रक्रिया की वजह से आम जन बेहद परेशान है , त्रस्त है । इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई समस्याओं के निदान का भी निवेदन किया है । ये है पत्र .. सेवा में , अध्यक्ष महोदय जी ,...

सोफिया स्कूल व माचगांव का मार्ग बना मुसीबत..

बुरी तरह से टूटा हुआ मार्ग स्कूली बच्चियों , अभिभावकों व महिलाओं के लिए बना बड़ा खतरा माउंट आबू शहर में सीवरेज के कार्य के सालों बीत जाने के बाद भी कई प्रमुख सड़कों की स्थिति दुखदाई बनी हुई है । बड़ी सोफ़िया स्कूल के ठीक सामने इन दिनों आम लोगों , अभिभावकों सहित पर्यटकों के लिए भी टूटा मार्ग मुसीबत बन चुका है । मार्ग पर कई इंच गहरे गड्ढे हो चुके हैं और बारिश के मौसम के चलते गहराई बढ़ती ही चली जा रही है । यदि स्थिति यही रही तो विशेषकर स्कूल की बच्चियों व उनके अभिभावकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावना है । महिलाओं पर ज्यादा खतरा .. वहीं शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी माच गांव से रूचि फ्लेट का उधड़ा रास्ता भी लोगों के सब्र के बांध की परीक्षा ले रहा है । यहां पर करीब 100 मीटर का पूरा मार्ग विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है । यहां से एक्टिवा आदि स्कूटरों से गुज़रने वाली महिलाएं जान का जोखिम उठाकर निकलने को मजबूर हैं । उम्मीद है की विशेषकर स्कूली बच्चियों व महिलाओं की तकलीफ को समझते हुए प्रशासन व जनप्रतिनिधि जल्द इस समस्या से आमजन को राहत मुहैया करवाएंगे । report : umed s...