आर्य समाज पार्किंग , सर्किट हाउस रोड , नक्की झील इसका सबूत
माउंट आबूहिल स्टेशन माउंट आबू में वीकेंड पर हजारों पर्यटकों का आना होता है और इसके साथ ही भारी मात्रा में कचरा भी फैलता है । वहीं सीमित सफाई कर्मचारियों के होने के बावजूद अधिकतर सड़कें साफ सुधरी दिखाई देतीं हैं । इसका पूरा श्रेय स्वच्छता सैनिकों को ही जाता है ।
आज सुबह हो रही मूसलधार बरसात में जहां लोग अपने घरों से निकलने में कतराते रहे , वहीं सफाईकर्मी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य की पालना करते नज़र आये । नक्की झील पर प्रमुख पार्किंग स्थल आर्य समाज पार्किंग पर शनिवार रविवार के दौरान सड़कों पर काफी कचरा हो गया था । इसके निस्तारण हेतु जमादार अनिल कुमार सहित कल्पना , प्रेमलता , मीना सफाईकर्मियों ने भरी बरसात में सड़कों को कचरामुक्त किया । वहीं नक्की झील परिक्रमा पथ पर स्वच्छता का श्रेय सफाईकर्मी कैलाश सोलंकी व जगाराम को जाता है । गुलाब बाग से सर्किट हाउस का स्वच्छ मार्ग भी जमादार ओमप्रकाश व सफाईकर्मी लक्ष्मी पत्नी गोपाल के अथक परिश्रम से स्वच्छ आबु का उम्दा उदाहरण पेश करता है । वहीं हेड जमादार तरुण कोरी सफाई , आपदा आदि विषयों पर सजगता के चलते सराहना के काबिल हैं ।
स्वतंत्रता दिवस , गणतंत्र दिवस सहित अन्य विशिष्ट राष्ट्रीय पर्वों पर स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करना आवश्यक होना चाहिए जिससे उनकी हिम्मत और आबू का स्वास्थ्य बना रहे ।
report : umed singh rathore
Comments