आबू पर्वत, 28 अगस्त, नक्की झील मार्ग पर ब्रह्मकुमारी संग्रहालय के सामने अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों के कारण प्रतिदिन यातायात बाधित होता है । यह मार्ग नक्की झील को तिब्बती बाज़ार और सूर्यास्त स्थल से जोड़ता है जिस कारण यहाँ पर सुबह से रात तक पर्यटक वाहनों की निरंतर आवाजाही रहती है ।
सप्ताहांत और पर्यटक सीज़न पर पास ही स्थित एम के तिराहे पर तैनात यातायात पुलिसकर्मीयों की संग्रहालय के सामने बारबार हो रहे ट्राफिक जाम की वजह से अधिक भागादौड़ी रहती है वहीं वाहन चालकों के आपस मे विवाद की भी प्रबल संभावना बनी रहती है ।
Comments