![]() |
टूटे आरसीसी मार्ग मे पड़े गड्ढों से संभलकर निकलते वरिष्ठ नागरिक |
बुधवार शाम तेज़ बरसात के चलते जहां राजभवन के पीछे बस्ती में मकान की पतरो से बनी छत गिर पड़ी वहीं उसी वार्ड मे अनूप दास की झूपड़ी क्षेत्र से कमल कुंज मार्ग पर बरसात का पानी नाले के ऊपर बने आरसीसी मार्ग को तोड़ते हुए पूरे क्षेत्र मे फैल गया जिससे वाहनों व लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा साथ ही दुर्घटना घटने की प्रबल संभावना बनी रही । अगले पूरे दिन भी यही स्थिति रही ।
![]() |
टूटी सड़क व बुधवार से मुख्य मार्ग पर लावारिस पड़े प्लास्टिक सीवरेज़ पाइप |
बारिश ने इस इस बात की पोल खोल दी की आरसीसी से बना मार्ग कितना मजबूत था और जनहित के इस कार्य मे कितनी कुशल इंजीनीरींग का प्रयोग किया गया था । लोगों का कहना है की रोज़ गार्डन के निर्माण के बाद बारिश के पानी के झील मे निर्बाध रूप से पहुँचने मे व्यवधान पैदा हो गया है जिसके चलते यहाँ पानी जमा हो जाता है ।
टूटे हुए मार्ग व खड्डों की वजह से बच्चों व बुजुर्गों के लिए खतरे की संभावना बनी हुई है ।
Comments