![]() |
झील मे काई का बढ़ता साम्राज्य |
आबू पर्वत | शहर की शान नक्की झील मे तेजी से जमती काई ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों की नाक मे दम कर रखा है । प्रतिदिन सुबह व शाम भ्रमण करने वाले स्थानीय लोग इस समस्या को लेकर परेशान हो रहे हैं वहीं पर्यटक भी झील से आती दुर्गंध के कारण ब्रिटिश काल मे बनी नक्की झील का पूर्ण रूप से लुत्फ उठाने से मरहूम हैं । पालिका प्रशासन द्वारा कुछ रोज पूर्व तक झील से काई निकालने का कार्य जारी था जिसकी रफ्तार फिलहाल मंद पड़ी हुई है । उम्मीद की जा सकती है की प्रशासन द्वारा समस्या का शीघ्र ही कोई हल निकाला जाएगा ।
Comments