आबू पर्वत, 19 सितम्बर |
सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज सफाई अभियान दिलवाड़ा के मोक्ष धाम पर भाजपा युवा मोर्चा माउंट आबू की तरफ से सेवा सप्ताह के दौरान सफाई कार्य किया गया इस अवसर पर भाजयूमो अध्यक्ष नरपत चारण ने कहा कि युवाओं की सबसे अहम
जिम्मेदारी है माउंट आबू के स्थानीय नागरिक से लेकर बाहर से रोजाना आते पर्यटक को स्वच्छता को लेकर गंभीर होकर माउंट आबू स्वच्छ मैं अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी ।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी युवा मोर्चा नगर महामंत्री अजीत सिंह ने कहा की भारत देश के ऐतिहासिक प्रधानमंत्री हम सब के आदर्श श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ पहले से ही कर दिया था यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने आसपास सफाई रखें ।
इस अवसर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नरपत चारण , कार्यक्रम प्रभारी व महामंत्री अजीत सिंह , नगर उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल , किसान मोर्चा ज़िला मंत्री हिम्मत सिंह जी हेटमजी , किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जोटी सिंह , नगर पालिका पार्षद धीरज सोलंकी , भंवर सिंह मेड़तिया , मीडिया प्रभारी सुरेंद्र गिरी , भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीमेश देवासी , भाजयुमो के कार्यकर्ता सिकंदर पुरी देलवाडा के स्थानीय नागरिक व युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Comments