 |
रोज़ गार्डन , आर्य समाज से अनोप दास जी की झूपड़ी जाता मार्ग |
रोज़ गार्डन ,
आबू पर्वत 26-09-2020
BROKEN ROAD , PUBLIC PROBLEM आबू पर्वत का सबसे VIP क्षेत्र जहां राजभवन, सर्किट हाउस, नक्की झील और ब्रह्म कुमारी का मुख्यालय मौजूद है वहीं पर हाल ही में विकसित आकर्षक गुलाब बाग के समीप वाला मार्ग अपने खस्ताहाल पर आंसू बहा रहा है और यहां से गुजरने वालों को भी रुला रहा है ।
 |
खड्डों से भरे संकरे मार्ग का मोड जिसने यातायात दुश्वार कर रखा है |
बारिश से पूर्व रुडिप द्वारा मार्ग को खोद कर सीवरेज लाइन बिछाई गई थी और फिर सब कुछ यूँही भगवान भरोसे छोड़ दिया गया था । बारिश के बीत जाने के बाद अब आलम ये है कि ये मार्ग कम , युद्ध का मैदान ज्यादा नज़र आ रहा है जहां ऐसा प्रतीत होता है जैसे पानी की नही बल्कि बमों की बरसात हुई हो ।
 |
झूपड़ी चौराहा जहां हाल ही मे एक बच्चा व एक युवा घायल हुआ |
आये दिन यहां के बाशिंदे , बच्चे , वाहन और बुजुर्ग चोटिल होते रहते हैं । अभी दो तीन दिनों पहले एक 5 साल का बच्चा खड्डे में साइकिल के टायर के धंसने से गिर गया और पैर में लगने के कारण दर्द के मारे रोने लगा । कल रात एक युवा अपने दुपहिया वाहन सहित खड्डे के कारण संतुलन खोने से गिर गया जिससे उसके सिर में थोड़ी चोट आई । कुदरत का इशारा माने तो ये आने वाले बड़े नुकसान की चेतावनियां है ।
 |
मासूमों के जीवन पर खतरा बन रहा टूटा खड्डों से भरा मार्ग |
नक्की झील के समीप स्थित होने से पर्यटक यहां घुड़सवारी करते हैं जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है । पर्यटकों के अनुभव को भी ये मार्ग खट्टा करता है और उनके द्वारा ली गई तस्वीरों के बैकग्राउंड में मुंह चिढ़ाता अवश्य नज़र आता होगा । पर्यटन भी इससे बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है । |
घुड़सवारी करते पर्यटक |
हालांकि ऐसी हालात पूरे शहर के मार्गों की है । अब हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि कहीं से तो शुरुआत हो और राहत की उम्मीद नज़र आये ।
कृपया कमेंट बॉक्स में इस विषय पर अपने सुझाव , कमेंट दीजिये।
 |
मास्क पहने ॥ सावधान रहें ॥ सुरक्षित रहें |
Comments