मौके पर मिले मफलर ने पहुंचाया हत्यारों तक ।
पीछे पाइप डालकर हत्या का 7 दिनों में खुलासा , दो आरोपी गिरफ्तार ।
पुलिस विभाग के चन्द्र सिंह श्रीसेला व बाबू सिंह राणावत की रही विशेष भूमिका .
माउंट आबू 03.10.2025
घटना का विवरणः-
दिनांक 25.09.2025 को प्रार्थी श्री भोपाराम उर्फ बाबू पुत्र गुलाजी जाति गरासिया उम्र 45 वर्ष पेशा ड्राईवर निवासी निचली फली वाजणा पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही हाल ओरिया पुलिस थाना आबूपर्वत जिला सिरोही ने बमुकाम घटनास्थल माचगांव, आबूपर्वत पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरा भाई भूरिया उर्फ भूराराम पुत्र गुलाजी जाति गरासिया उम्र करीब 55 वर्ष जो पिछले करीब 25-30 वर्षों से माचगांव में पहाड़ी ढलान पर गुफा में अकेला निवास करता था दिनांक मेरे भाई की हत्या किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके गुदा द्वार में लोहे का पाईप डालकर की है वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 72 दिनांक 25.9.2025 धारा 103 (1) बीएनएस में दर्ज की जाकर अनुसंधान थानाधिकारी प्रदीप डांगा पुलिस निरीक्षक द्वारा प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाही :
डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा घटना की गंभीर प्रकृति को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंच आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये, श्री किशोर सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं श्री गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निर्देशन में थानाधिकारी आबूपर्वत श्री प्रदीप डांगा पुलिस निरीक्षक एवं श्री हरचंद देवासी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड़ शहर के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमें गठित की गई।
एक टीम आसूचना संकलन, दूसरी टीम सीसीटीवी फुटेज चेकिंग, तीसरी टीम आपराधिक प्रवृति के संदिग्धों से पूछताछ एवं चौथी टीम घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेपण हेतु गठित की गई। जिस पर टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सैकड़ों लोगों से घटना के संबंध में गुप्त रूप से जानकारी एकत्रित की गई, घटनास्थल पर पाये गये बिल्कुल नये ऊनी मफलर के हुलिए के आधार पर कस्बा आबूपर्वत के विभिन्न मार्गों एवं घटनास्थल की तरफ आने वाले मार्गों पर लगे करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का घटना दिनांक के बाद से लगातार दिन-रात बिना थके सैकड़ों घण्टों तक बारीकी से अवलोकन किया।
सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर रही टीम को एक सीसीटीवी फुटेज में एक लड़का उसी पैटर्न व रंग का मफलर पहने माचगांव की तरफ जाता दिखाई दिया, वही लड़का घटना के अगले दिन सुबह जल्दी अपने साथी के साथ भंगार बिनने की तिपहिया साईकिल लेकर आबूपर्वत टोलनाका से आबूरोड की तरफ जाता दिखाई दिया जिस पर दोनों लड़कों के हुलिए को भंगार का काम करने वाले लोगों को बताकर दोनों संदिग्धों की पहचान सुनिश्चित की गई।
दिनांक 02.10.2025 की शाम को दोनों संदिग्धों को आबूरोड से दस्तयाब कर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ही अभियुक्तों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर दोनों अभियुक्तों को दिनांक 2.10.2025 को गिरफ्तार किया जाकर आज न्यायालय में पेश कर अनुसंधान हेतु 03 योम पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
घटना का कारणः
दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में धुत होकर दिनांक 24.09.2025 को भूराराम से अप्राकृतिक संबंध बनाने की बात कही जिस पर भूराराम ने इसका विरोध किया तो दोनों ही आरोपियों ने आवेश में आकर भूराराम को बिस्तर पर पटका और एक आरोपी प्रकाश ने भूराराम के हाथ कस के पकड़े तथा दूसरे आरोपी लकमाराम ने चुल्हे में फूंक देने की लोहे की पाईप भूराराम के गुदा द्वार में घुसा दी जिससे भूराराम की मृत्यु हो गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1 प्रकाश पुत्र हरीश जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी आवल पुलिस थाना अमीरगढ़ जिला बनासकांठा गुजरात हाल जनता कॉलोनी आबूपर्वत ।
2 लकमाराम पुत्र सदाजी जाति जोगी उम्र 22 वर्ष निवासी इन्द्रा कॉलोनी सरूपगंज पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही।
Arbud Samay - अर्बुद समय #RajasthanPolice #achievement #blindmurder
Comments