वनसंपदा मे धनी आबू पर्वत मे कई तरह के साँप पाये जाते है जिनमे धामन ( Ptyas mucosa ) सबसे आम है जिसे इंडियन रेट स्नेक और दरश के नाम से भी जाना जाता है । काले रंग वाला यह साँप दिखने मे नाग की तरह होता है लेकिन यह विषहीन होता है और इसके नाग की तरह फन नहीं होता । यह मुख्य रूप से चूहों पर ही निर्भर रहता है । इसकी वजह से खेतों , घरों , मोहल्लों मे चूहों की आबादी नहीं बढ़ती । यह किसानमित्र भी माना जाता है जो चूहों का नाश कर फसल को बचाता है । अज्ञानतावश लोग इसे जहरीला समझ कर मार डालते है । हालांकि आबु पर्वत मे मौजूद जहरीले साँप जैसे रसल वाइपर , सॉ स्केल वाइपर , कोबरा , क्रेट भी उनके ऊपर पैर आ जाने पर या खतरे मे होने पर आत्मरक्षा हेतु ही काटते है । विडियो मे जो साँप है वह धामन साँप है और यह राजस्थान सर्किट हाउस के समीप पाया गया । मार्ग पर जमी काई की वजह से फिसलने के कारण इसकी गति इतनी तेज़ नहीं है जबकि हकीकत मे यह आबू पर्वत का सबसे तेज़ साँप है ।
घर में सांप घुस आए तो क्या करें
- यदि घर में सांप घुस आए तो सभी तरफ मिट्टी तेल या फिनाइल छिड़क दें, उसकी स्मेल सूंघकर सांप खुद-ब-खुद बाहर निकल जाएगा।
- एक लंबा डंडा लेकर सांप के सामने रखें, सांप उसमें चढ़ जाएगा इसके बाद उसे उठाकर बाहर निकालें और घर से दूर ले जाकर छोड़ दें।
- सांप एक ऐसा जीव है जो दीवार/बाउंड्री के किनारे रेंगता है, जिस जगह पर सांप हो उससे थोड़ी दूर पर पाइप से बोरा बांधकर रख दें, सांप जब बोरे में घुस जाए तो बोरा बांधकर दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दें।
Comments