![]() |
| बल्लियों के सहारे सुरक्षित किया गया क्षतिग्रस्त विश्राम स्थल व बेरिकेडिंग |
आबू पर्वत, 05 सितम्बर 2020
नक्की झील पर भारत माता मंदिर के सामने वर्ष 2014 में नगरपालिका मण्डल, आबू पर्वत द्वारा निर्मित झोंपड़ी विश्राम स्थल का एक हिस्सा सड़क मे धँसने से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण पालिका प्रशासन द्वारा चेतावनी व बेरिकेडिंग द्वारा प्रवेश वर्जित कर दिया गया है । उस समय पालिकाध्यक्ष श्री लीला देवी , पार्षद रेणु काबरा व नारायण सिंह भाटी के करकमलों द्वारा इसका लोकार्पण किया गया था । सीमेंट, लोहे आदि से बनी इन झोंपड़ियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये लकड़ियों से बनी हैं और लोग उत्सुकतावश इन्हें छूकर भी तसल्ली करते हैं की क्या ये सच मे लकड़ी है या नहीं ।
![]() |
| Advertisement |


Comments