![]() |
टूटी छट व बच्चे के साथ बाहर खड़ी महिला |
आबू पर्वत , 09 - 09 - 2020
आबू पर्वत में शाम 5.40 बजे हल्की बूँदाबूंदी से शुरू हुई बारिश एकाएक भारी विनाशकारी बरसात मे तब्दील हो गई जिसके चलते राजभवन के पीछे मौजूद बस्ती में एक मकान की पतरों ( टीन शेड ) से बनी छत गिर पड़ी । छत के गिरने से हालांकि किसी को कोई चोट नहीं पहुंची लेकिन घर मे मौजूद लोगों , बच्चों को तेज़ बारिश मे तकलीफ का सामना करना पड़ा । बारिश लगातार पौने सात बजे तक जमकर बरसती रही ।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर नगरपालिका प्रशासन की तरफ से आपदा प्रभारी मुकेश परिहार के नेतृत्व मे एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची । टीम ने छत के गिरने से हुए नुकसान का जायजा लिया व प्रभावित कमला जी व परिवार को उचित सहायता प्रदान की । टीम में आपदा प्रभारी मुकेश परिहार , महेंद्र घारु , हरीश कुमार , जितेंद्र धानत , हीन्ताराम , सनी चौहान , राजू बशीर ( धानत ) उपस्थित रहे ।
Comments