![]() |
खूबसूरत माउंट आबू का मनभावन नज़ारा |
विश्व के सबसे खूबसूरत शहरों मे से एक आबू पर्वत अपने सदाबहार जंगलों , दीवाना कर देने वाले मौसम और लैंडस्केप के लिए प्रख्यात है । समुद्रतल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन की सबसे ऊंची चोटी की ऊंचाई 1722 - 27 मीटर है जो गुरुशिखर के नाम से जानी जाती है । आप अपने 2 - 4 व्हीलर से आसानी से यहाँ जा सकते हैं । अंत मे आपको 200 के आसपास सीढ़ियाँ चढ़नी होंगी जिसके बाद आप टॉप पर एक छोटी गुफा मे स्थित गुरु दत्तात्रेय के मंदिर मे उनके पदचिन्हों ( footprints ) के दर्शन कर सकते हैं और वहाँ से अरावली पर्वतमाला का 360 डिग्री वाला मनोरम नज़ारा भी देखेंगे । इतनी ऊंचाई पर नेचर मेड इस गुफा को देखकर आप दंग रह जाएंगे ।
![]() |
माउंट आबु मे मौजूद भारत के सबसे खूबसूरत जंगल - फोटो क्रेडिट : ज्योतिष जोनवाल |
गुरुशिखर के अलावा 11वीं और 13वीं शताब्दी मे मार्बल से बने दिलवारा जैन टेम्पल्स की महीन कारीगरी आपके होश उड़ा देगी । मंदिर दिन मे 12 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है जिसमे कुल मिला कर 6 मंदिर हैं । सुबह और शाम का समय पुजा आरती के लिए रिज़र्व होता है और उस समय केवल जैन लोग ही भीतर जा सकते हैं । इसके अलावा वोल्केनिक एक्टिविटी से बनी नक्की झील मे बोटिंग करते हुए सनसेट देखना अपने आप मे एक शानदार अनुभव होता है ।
![]() |
रोमांचित करता अद्भुत सूर्यास्त का दृश्य - फोटो क्रेडिट : डॉ जयेश चौहान |
माउंट आबु का जंगल 237 वर्ग किलोमीटर मे फैला हुआ है और देश विदेश से नेचर व एडवेनचर लवर्स यहाँ ट्रेक्किंग , हाइकिंग और केंपिंग करने आते हैं । यहाँ के जंगलों मे भालू , तेंदुआ , बारह सिंघा , नीलगाय आदि वन्यजीवों के अलावा सेंकड़ों की तादाद मे बर्ड्स पायी जाती हैं जिनमे 'ग्रीन मुनिया' या 'ग्रीन आवादावत' सबसे स्पेशल है । आबू पर्वत के जंगल कम से कम भारत के सबसे खूबसूरत जंगल माने जाते हैं क्योंकि यहाँ अन्य जंगलों की तरह बोरिंग , एक जैसी वनस्पति या लैंडस्केप नहीं है । जब आप अपनी बाइक पर या गाड़ी मे घूमने जाते हैं , या ट्रेक हाइक पर जाते हैं तो थोड़ी थोड़ी देर मे दृश्य बदलने लगते हैं और एक ससपेन्स मूवी की तरह आप बंधे रह कर बस भरपूर मजे लेते रहते हैं । अब अगर आप माउंट आबु मे किसी फेमिली बजट होटल के बारे मे सोच रहे हैं जो मार्केट एरिया मे हो तो 'किरण होटल' पर आप भरोसा कर सकते हैं । और अगर आप ट्रेक्किंग और केंपिंग मे इंटरेस्टड हैं तो 'माउंट आबु एडवेनचर्स' से बेहतर कुछ भी नहीं ।
Comments