![]() |
मौके पर मौजूद लोगों से दूर जाने का प्रयास करता बंदर |
आबू पर्वत 02-10-2020 WILDLIFE
आबू पर्वत के तोरणा गाँव स्थित होटल रोक रिजेंसी के पास एक बंदर के बुरी तरह से जख्मी होने और बहुत अधिक खून बहने की सूचना मिली । यह सूचना श्री दया सागर द्वारा खुशी सेवार्थ ट्रस्ट सचिव गौरव कौशिक को दी गई जिस पर कौशिक तुरंत मौके पर पहुंचे और बंदर की गंभीर हालत को देखते हुए वनविभाग में सूचना दी ।
![]() |
हॉस्पिटल जाने के दौरान पिंजरे मे बंद बंदर |
वनविभाग के अधिकारीयों व कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही मौके पर पहुँचकर बडी मशक्कत के बाद घायल बंदर को पकडा और उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे ईलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया गया।
आबू पर्वत मे आज कोरोना संक्रमण के कुल मामले - 03 ज्ञान सरोवर - 02 पांडव भवन - 01- डॉ तनवीर हुसैन
![]() |
पशु चिकित्सालय मे उपचाराधीन वानर |
खुशी सेवा ट्रस्ट क्या है ?
'' खुशी सेवा ट्रस्ट '' वर्ष 2012 में प्रारंभ हुआ था। जिसका मूल उद्देश्य सड़कों पर आवारा बेसहारा दुर्घटनाग्रस्त घूमने वाले गाय , बैल एवं अन्य जीवों की रक्षा करना था , उनको सहारा देना था । जिसके चलते संस्था द्वारा तत्कालीन उपखंड अधिकारी श्रीमान जितेंद्र कुमार सोनी साहब से चर्चा की और उनके इस विषय पर सकारात्मक प्रतिक्रिया के चलते आवारा बेसहारा दुर्घटनाग्रस्त घूमने वाले गौवंश , गायों एवं बैलों के संरक्षण , संवर्धन हेतु खुशी सेवा ट्रस्ट गौशाला को प्रारंभ किया गया और उस समय आबू पर्वत की सड़कों से गोवंश को गौशाला में लाया गया था ।
परंतु उक्त स्थान बहुत छोटा है जिसके लिए ट्रस्ट ने अनेक बार उचित स्थान दिलाने के लिए प्रशासन से निवेदन किया परंतु कोई उचित स्थान आज तक उपलब्ध नहीं हो पाया । ट्रस्ट का मूल उद्देश्य सड़कों पर आवारा , बेसहारा , दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को यथासंभव सहायता , सुरक्षा व उचित निवास उपलब्ध करवाना है ।
ट्रस्ट सचिव - श्री गौरव कौशिक
Comments