आबू पर्वत , 05 - 10 -2020 CLEAN MOUNT ABU
उपखंड अधिकारी व पालिका आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने दिलवाडा से गुरुशिखर मार्ग के सफाई अभियान के पश्चात अब आबुरोड जाने वाले मार्ग पर सफाई अभियान का आगाज किया है जिसके चलते आज सुबह साढ़े सात से दोपहर 3 बजे तक सघन सफाई कार्य किया गया ।
जमादार मुकेश परिहार के अनुसार सफाई अभियान तलहेटी तक जारी रहेगा । इस दौरान जमादार मुकेश पारिहार के नेतृत्व मे 5 सफाई कर्मचारियों ने सड़क के इर्द गिर्द मौजूद कचरे, प्लास्टिक व काँच की बोतलों आदि को एकत्रित कर निस्तारण किया ।
![]() |
| सावधान रहें ... सुरक्षित रहें |



Comments