आबू पर्वत | 09.12.2020 | शहर मे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु छात्र दक्ष कोरी द्वारा विभिन्न स्थानों पर मास्क बांटे गए , जागरूकता हेतु पोस्टर लगाए गए साथ ही आम जन को मास्क पहनने व संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी एहतियात बरतने को लेकर शपथ भी दिलाई गई । दिलवाड़ा मार्ग , राजभवन , लाल मंदिर , ट्रेवर टैंक , दिलवाड़ा पार्किंग सहित विभिन्न पर्यटक स्थलों पर चलाये गए इस अभियान मे नगरपालिका द्वारा दिये गए 100 मास्क बांटे गए व पोस्टर लगाए गए । दक्ष के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव अभियान मे नगरपालिका द्वारा भरपूर सहयोग किया जाता है व सामाग्री दी जाती है । इस मौके पर दक्ष कोरी के अलावा महेंद्र चौहान , वंशिका कोरी आदि भी उपस्थित रहे व सहयोग किया ।
Comments