माउंट आबू | वन विभाग द्वारा डीसीएफ विजय शंकर पाण्डेय के निर्देशन मे शुक्रवार को जंगली खरगोश के शिकार संबंधी मामले मे फरार आरोपी अर्जुन उर्फ शिवड़ा पुत्र भेराराम भील , दिलवाड़ा के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । तलाशी के दौरान घर से सांभर का सींग भी बरामद किया गया । आरोपी की कोरोना रिपोर्ट आने के बाद शनिवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा हेतु आबूरोड जेल में भेजा जाएगा ।
उल्लेखनीय है की वन्यजीवों के शिकार की रोकथाम , नियंत्रण व फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए उप वन संरक्षक पाण्डेय द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत क्षेत्रीय वन अधिकारी भरत सिंह देवड़ा के नेतृत्व मे सहायक वनपाल राजेश बिश्नोइ , मोहनराम चौधरी , वनरक्षक राजकुमार यादव , सवाराम , देवी चौधरी व आनंद चितारा ने दिसंबर 2020 में सांभर शिकार प्रकरण मे फरार चल रहे मुख्य आरोपी सोमाराम पुत्र भीखा जोगी को 26.04.2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया था ।
sponsored
![]() |
mount abu adventures |
Comments