माउंट आबू | होटल विश्राम के सामने पेड़ पर सांप होने पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया । इसकी सूचना स्नेक शपेशलिस्ट दक्ष कोरी को दी गई जिस पर दक्ष कोरी द्वारा मौके पर पहुंच कर धामन ( रेट स्नेक ) प्रजाति के साँप को मशक्कत के बाद पकड़ कर सुरक्षित गौमुख के जंगल मे छोड़ दिया गया ।
दक्ष द्वारा बताया गया की धामन या रेट स्नेक विषहीन होता है और मुख्यतः चूहों , चिड़िया के अंडों व चूजों को भोजन बनाता है , संभवतया इसी कारण वह पेड़ पर चढ़ा होगा । दक्ष ने सभी से निवेदन किया की आवासीय क्षेत्र में सांप को देखें तो उसे मारे नही बल्कि किसी स्नेक केचर को सूचना दे जिससे की उनका रेस्क्यू कर वन्यजीवों को बचाया जा सके ।
snakes of mount abu , snake rescue , mount abu news
Comments