16.06.2021माउंट आबू | बुधवार की सुबह कुम्हारवाडा क्षेत्र में , शमशान घाट के करीब एक बैल करीब 40 फुट की ऊंचाई से गहरे गड्ढे में गिरकर दो चट्टानों के बीच फंस गया । इसकी सूचना स्थानीय निवासी श्री सैफुद्दीन ने खुशी सेवार्थ ट्रस्ट के सचिव एवं राष्ट्रिय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष गौरव कौशिक को दी जिस पर कौशिक ने मौके पर पहुंच कर बैल को सभी की मदद से बाहर निकाला । पशु चिकित्सालय के दशरथ लखारा ने बैल को लगी चोटों की सफाई कर ईलाज किया और इंजेक्शन लगाए ।
4 घंटे चले इस बचाव अभियान में सीओ स्काउट जितेंद्र सिंह भाटी , राजकुमार परमार , मदन सिंह , प्रवीन जैसवार , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर , जितेंद्र सोनी , इरफान , मोहन राणा , फरहान , फरीद , बजरंगदल प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक थिंगार , पार्षद देवीलाल बामनिया , अशोक , दानिश , देवी सिंह , सुरेश , शौकत अली , आदि ने सराहनीय योगदान दिया ।
Comments