माउंट आबू | पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दिलवाड़ा गांव के मुक्ति धाम पर पार्षद संगीता कुंवर , पालिकाध्यक्ष जीतु राणा , व निर्माण समिति अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी की अगुवाई में वृक्षारोपण किया गया ।
इस दौरान अमलताश , अर्जुन , सतपणी , पीले बांस , जकरंडा सहित विभिन्न किस्मों के पौधे रोपे गए ।
इस मौके पर पार्षद संतोष कुंवर , पार्षद अलका कालमा , सेनिटरी इंस्पेक्टर नाथाराम , बाबूसिंह परमार , जामत सिंह परमार , रंजीत सिंह चौहान , हेमराज माली , छगन भाई भोजक , भोम सिंह जी , अमर सिंह , प्रेम सिंह , पदम सिंह , मग सिंह , हिम्मत सिंह , ईश्वर सिंह , उमेद सिंह , बालाराम , किशन भाई , लाल सिंह , दलपत सिंह , बलवीर सिंह , इंदर सिंह , राजेंद्र सिंह , शैतान सिंह , दिनकर भोजक , भवानी सिंह , तानाराम , राजू भाई घाची , रमेश जैन , महेंद्र सिंह , सुंदर प्रजापत आदि लोगों ने सोशल डिस्टेनसिंग सहित कोरोना गाईड लाईन की पालना करते हुए वृक्षारोपण किया साथ ही पौधों को बडा करने का संकल्प भी लिया ।
Comments