माउंट आबू | गुरुवार को आबू पर्वत के सभी बाइक रेंटल व्यावसायियों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अंतगर्त सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु श्री नरपत चारण , उपाध्यक्ष पद हेतु मंगल सिंह , रघुवीर सिंह , अशोक गोस्वामी , सचिव पद हेतु गोपाल पालिवाल ,।सह सचिव हेतु वसीम गौरी , कोषाध्यक्ष हेतु ज्योतिष जोनवाल , प्रचार PRO मंत्री हेतु रोहित अग्रवाल , संरक्षक पद हेतु सुनील आचार्य , संघठन पद हेतु राकेश कुमार शाही को चुना गया ।
गोष्ठी के अंतगर्त सर्व सहमति से यह निर्णय रखा गया कि किसी भी प्रकार से अवैध वाहनों का किसी भी रेंटल या प्राइवेट फर्म से टूरिस्ट सेवा में संचालन बर्दाश्त नही किया जाएगा । अपने अपने स्थानों पर वाहनों का अधिकतम जमावड़ा न कर व्यवस्थित तरीके से संचालन किया जाएगा एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा । शहर में ट्रैफिक या पर्यटकों से दुर्व्यवहार न उत्पन्न हो इसका हर संभव प्रयत्न बाईक रेंटल एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा ।
bike rental buiseness persons meeting , mount abu news

Comments