माउंट आबू | कोरोना महामारी की दूसरी लहर में घटते मामलों के बीच जहां आमजनता लापरवाह होती नजर आ रही है वहीं टाइगर ग्रुप के सदस्यों ने अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर गरीब बच्चों में मिठाई चॉकलेट बांटने के अलावा संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ साथ मास्क भी बांटे ।
अध्यक्ष योगेश आदिवाल ने बताया की 2 वर्ष पूर्व आज के दिन ही टाइगर समाजसेवी ग्रुप की स्थापना हुई थी । उस समय 4 से 5 सदस्य थे जो अब बढ़कर पूरे 100 हो चुके हैं । शिक्षा , कोविड -19 जागरूकता , वृद्ध कल्याण , पशु सेवा आदि कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के चलते स्वतः ही इच्छुक व्यक्ति संगठन से जुड़ते चले गए । आदिवाल ने सभी सदस्यों को बधाइयाँ व धन्यवाद प्रेषित किया है । इस मौके पर सचिव गणेश राणा , दक्ष कोरी, कैलाश मेघवाल आदि उपस्थित रहे ।
mount abu news , tiger group celebrates foundation day , corona awareness , mount abu
Comments