वार्ड 11 के लोग सीवरेज से परेशान
Mount Abu
"city's posh akshay colony (ward 11) is suffering from the drainage issue from very long period . the people here are forced to walk through the dirty stuff flowing on the main road . people living around , are suffering more with the continuous foul smell from the mess ."
शहर की माच गांव स्थित अक्षय कॉलोनी लंबे समय से अव्यवस्था का दंश झेल रही है । ऐसा लगता है जैसे यहां पर कोई जिम्मेदार है ही नहीं । शहर की पोश कॉलोनियों में शुमार अक्षय कॉलोनी के नागरिक सड़क पर बहते मल मूत्र में से गुज़रने को मजबूर हैं । यहां आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया की गटर का गंदा पानी सड़क पर बाहर निकल आता है और बहने लगता है । भयंकर बदबू के मारे लोगों का इस इलाके में रहना दूभर हो गया है । पड़ोस के एक व्यक्ति के अनुसार यहां होटलों का ड्रेनेज पतले से पाइप में से नहीं निकल पाता है और बाहर आ जाता है । यदि सड़क को खोदकर मोटा पाइप डाल दिया जाए तो यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी ।
Comments