पालिका ने वसूला 4400 रुपये का जुर्माना
उपखंड अधिकारी कनिष्क कटारिया व आयुक्त शिवपाल सिंह के निर्देशन में पालिका के सफाई निरीक्षक नाथाराम ,श्याम जनवा के नेतृत्व में सदर बाजार, मीट मार्केट , एम के चौराहा , देलवाड़ा चौराहा पर प्लस्टिक का उपयोग करने के साथ साथ कचरा फैलाने वालों पर पालिका टीम ने कार्यवाही कर 4400 रुपये का जुर्माना वसूल करने के साथ सभी को पाबंद किया गया की कोई भी प्लास्टिक का उपयोग नही करेगा । अधिकारियों ने बताया की नगरपालिका की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी । कार्यवाह टीम में जमादार तरुण कुमार , मुकेश कुमार , मीना देवी , ओमप्रकाश , साहिल , हिमताराम , रोशन लाल आदि उपस्थित रहे।
Comments