कल जनाक्रोश यात्रा पहुंचेगी माउंट आबू
जनाक्रोश यात्रा के सोशल मीडिया प्रभारी अक्षय चौहान ने बताया की यात्रा का कल (11.12.2022) को माउंट आबू पहुंचने पर कार्यकर्ताओ द्वारा टोल नाके पर भव्य स्वागत किया जाएगा जहां से वाहन रैली के रूप में यात्रा ढूंढाई, गोरा छपरा, देलवाड़ा , अचलगढ़ , ओरिया, नक्की झील , माचगाव, होते हुए सब्जी मंडी पहुंचेगी । सब्जी मंडी पर आम जनसभा होगी जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जालौर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल एवं विधायक समाराम गरासिया यात्रा प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान, संयोजक किरण राजपुरोहित सहित भाजपा नेता मौजूद रहेंगे । जन आक्रोश यात्रा के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है । यात्रा की तैयारियों को लेकर मंडल अध्यक्ष टेकचंद भंभानी, नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, महामंत्री सुरेश थिंगर , एसटी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष सलिल कलमा सहित सभी मोर्चो एवम प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए है ।
Comments