प्रदेश में महिलाएं नहीं सुरक्षित - देवजी
माउंट आबू
राजस्थान में कांग्रेस सरकार के जंगल राज, भ्रष्टाचार व कुशासन के विरुद्ध एवम सरकार की नाकामियों को आम जनता के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है । रविवार को यात्रा के माउंट आबू पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया गया । वहां से वाहन रैली के रूप में ढूंढाई, गोरा छपरा , देलवाड़ा , ओरिया , कुम्हारवाडा , मांचगांव होते हुए नक्की झील पहुंची ।
ये कहा सांसद देवजी नेआम जन को संबोधित करते हुए जालौर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल ने कहा की राजस्थान सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण हर मोर्चे पर विफल रही है महिला आज प्रदेश में सुरक्षित नहीं है, किसानों को कर्ज माफी , युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर जनता को ठगा है प्रदेश में कानून व्यवस्था पुर्ण तह चौपट हो चुकी है दिनों दिन अपराध बढते जा रहे है ।
ये कहा विधायक गरासिया ने
विधायक समाराम गरासिया ने कहा की राजस्थान में सरकार द्वारा , युवाओं को रोजगार के साथ झूठे वादे सिर्फ कागजों में विकास दिखा रहे है । जनता के साथ धोखा कर सत्ता हासिल की है जिसको लेकर जनता में भारी आक्रोश है जिसका जवाब जनता आने वाले चुनावों में देगी ।
ये कहा विधायक कोली ने
रेवदर विधायक जगसी राम कोली ने कहा की जन आक्रोश यात्रा को लेकर जनता में भारी उत्साह है जो ये दर्शाता है आम जन इस कांग्रेस सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है । यात्रा प्रभारी शैलेंद्र चौहान ने बताया की जन आक्रोश यात्रा को लेकर आम जन में काफी उत्साह है एवम जनता में भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को लेकर काफी रोष है जनता आगामी चुनावों में इसे जड़ से उखाड़ फेंकेगी ।
इन्होंने रखे विचार
इस मौके पर यात्रा संयोजक किरण राज पुरोहित , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंशु वसिष्ठ, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साबिर कुरैशी, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल , पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी , मंडल अध्यक्ष टेकचंद भंभानी , नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य, नगर महामंत्री सुरेश थिंगर, महेन्द्र सिंह परमार ने भी अपने विचार रखे ।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य रतन लाल गरासिया , पिंडवाडा नगर अध्यक्ष महावीर यति, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजीत सिंह, छोटे लाल चौरासिया, प्रचार प्रमुख कालू राम सैन सोशल मीडिया संयोजक अक्षय चौहान, अर्चना दवे , महिला मोर्चा अध्यक्ष काजल अग्रवाल, पार्षद देवी लाल , धीरज मेघवाल, युवा मोर्चा जिला मंत्री हिम्मत सिंह ,हफजाद कांट्रेक्टर, यात्रा प्रमुख कालू राम माली , एसटी मोर्चा अध्यक्ष भागवाना राम राणा , सुरेन्द्र गिरी , भाजयुमो उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, जसवंत कवर , अभिषेक थिंगर ,अशोक शर्मा , जीके दास , सहित भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Comments