भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन , महिला का दिया साथ
संजय विश्राम ने जॉइन की भाजपामाउंट आबूभारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी राहुल जैन को ज्ञापन देकर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निवेदन किया है । ज्ञापन के अनुसार पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता पटेरिया द्वारा नरेंद्र मोदी की हत्या करने को लेकर बयान दिया गया है । इसको लेकर समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है । ज्ञापन देने के दौरान मंडल अध्यक्ष टेकचंद भम्भाणी , नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य , महामंत्री सुरेश थिंगर , अर्चना दवे , सलिल कालमा , प्रमोद व्यास , सौरभ गांगाडिया , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष साबिर कुरेशी अफजाद कांट्रेक्टर , इम्तेयाज़ , अभिनंदन दीक्षित , दिनेश चौधरी , अशोक शर्मा , जीके दास , लक्ष्मण जैसवार , भंवर सिंह आदि उपस्थित रहे ।
जरूरतमंद महिला का दिया साथज्ञापन देने के दौरान कुम्हारवाड़ा क्षेत्र की एक बुजुर्ग महिला भी अपनी फरियाद लेकर एसडीएम जैन के पास पहुंची । भाजपा मंडल महामंत्री सुरेश थिंगर ने ज्ञापन देने के दौरान महिला को बुला लिए ।
इसके बाद उन्होंने जैन को बताया की अगस्त महिने से महिला का मकान जर्जर अवस्था में है और तब से बुजुर्ग महिला नगरपालिका के चक्कर काट काट कर परेशान हो गई है । एसडीएम जैन ने पूरी बात सुनने के बाद महिला की अर्जी पर नोट डाल अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेशित कर दिया ।
भाजपा से जुड़ना एक सौभाग्यज्ञापन देने के बाद भाजपा पदाधिकारी होटल विश्राम पहुंचे जहां मंडल अध्यक्ष टेकचंद भम्भाणी ने संजय सिंघल (विश्राम) को भाजपा का दुपट्टा पहनकर सदस्यता दी । इस मौके पर संजय विश्राम ने कहा की दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़ना एक अलग ही अनुभव है , यह एक सौभाग्य है ।
भाजपा से जुड़ना एक सौभाग्यज्ञापन देने के बाद भाजपा पदाधिकारी होटल विश्राम पहुंचे जहां मंडल अध्यक्ष टेकचंद भम्भाणी ने संजय सिंघल (विश्राम) को भाजपा का दुपट्टा पहनकर सदस्यता दी । इस मौके पर संजय विश्राम ने कहा की दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी से जुड़ना एक अलग ही अनुभव है , यह एक सौभाग्य है ।
रिपोर्ट : उमेद सिंह राठौर
Comments