जिंदगी मौत के बीच लोग , स्थिति जस की तस
माउंट आबू
कुम्हारवाड़ा मार्ग पर गौशाला के सामने सीवरेज कार्य के बाद टूटे फूटे और गड्डों से दुर्घटनाग्रस्त हुई महिला ने 14 दिनों बाद बुधवार को अपने सर पर आए 8 टांके खुलवा दिए । दुर्घटना की शिकार श्रीमति लक्ष्मी के अनुसार वे 23 नवम्बर को रात करीब 10 बजे तिब्बती मार्केट स्थित अपनी चाय नमकीन की दुकान से बेटे नितेश के साथ दुपहिया वाहन पर गोरा छपरा स्थित अपने घर पर जा रही थी । रत्नेश्वर के मोड़ पर गौशाला के सामने टूटे हुए मार्ग के चलते मोटरसाइकल को आये झटके से वे नीचे गिर पड़ीं । वे करीब ढाई घंटे बेहोश रहीं । अस्पताल से उन्हें ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया । वहां से उनके परिजन उन्हें पालनपुर ले गए । इसके बाद वे 14 दिनों से अपने घर पर ही रहीं । इससे पहले श्रीमती लक्ष्मी इसी मार्ग पर खस्ताहाल सड़क के चलते 2 बार पहले भी गिर चुकी हैं जिससे उन्हें कंधे टूटने सहित कई चोटें आईं ।
यही स्थिति इस मार्ग से गुजरने वाले कई लोगों की है । इसके बावजूद रुड़ीप , जनप्रतिनिधियों ...किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा । उम्मीद की जा सकती है की जल्द इस समस्या पर जिम्मेदार ठोस कदम उठाकर आमजन को राहत पहुंचाएंगे ।
Comments