नितेश को लेटिन डांस में एक्सीलेंस अवार्ड
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन , एक छोटे शहर माउंट आबू से मायानगरी मुम्बई में जाकर अपने विशिष्ट डांस से पहचान बनाने वाले नितेश कनौजिया को रेडियो अड्डा ने "एक्सीलेंस अवार्ड 2022" से नवाज़ा है । बता दें की यह अवार्ड एंटरटेनमेंट , मीडिया , सोशल वर्क , ब्यूटी , आर्ट आदि क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वालों को ही दिया जाता है ।
नितेश को यह अवार्ड उनके खास डांस "सालसा व बचाटा" के लिए दिया गया है । उल्लेखनीय है की नितेश की शुरू से ही नृत्य में रुचि रही है । स्कूल की पढ़ाई करने के बाद नितेश ने मुम्बई जाकर डांस में ही कैरियर बनाने का संकल्प लिया और अपने मजबूत आत्मबल की बदौलत इस संकल्प को पूरा भी किया ।
फिलहाल नितेश भारत से सबसे बेहतरीन लेटिन डांस प्रशिक्षकों में से एक हैं । दुनिया के कोने कोने से और विभिन्न कार्यक्षेत्रों से लोग उनसे डांस सीखने आते हैं । वे प्राइवेट , ग्रुप और कॉरपोरेट डांस क्लास उपलब्ध करवाते हैं । इसके साथ ही उनके नाम कई बेहतरीन स्टेज प्रस्तुतियां भी हैं ।
माउंट आबू में होने वाले बड़े स्तर के कार्यक्रमों में बाहर के कलाकारों को भारी रकम देकर बुलाया जाता है जबकी यहां के युवाओं को मौका नहीं दिया जाता । ऊंचे इरादों वाले आबू के युवा निराश न होकर बाहर जाकर अपनी काबिलियत साबित करते आये हैं । नितेश कनौजिया के साथ साथ देव चौहान , आदिल , सत्येंद्र रावल कुछ ऐसे ही उदाहरण हैं । उम्मीद है आने वाले समय मे देश और दुनिया में माउंट आबू का नाम रौशन करने वाले इन नायाब युवाओं की प्रस्तुति , शरद समारोह सरीखे कार्यक्रमों में स्थानीय लोगों और यहां आने वाले पर्यटकों को भी देखने को मिलेगी ।
umed singh rathore
Comments