जीवप्रेमियों ने बैल को पहुंचाई राहत
माउंट आबू
टाइगर ग्रुप के सहयोग से जनता कॉलोनी में घायल बैल का इलाज किया गया । इस दौरान पशु चिकित्सालय से सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी दशरथ लखारा ने नंदी को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई । टाइगर ग्रुप अध्यक्ष योगेश आदिवाल के अनुसार बैल के पैर में कीड़े पड़ जाने के कारण बैल की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी । बैल को बड़ी मशक्कत के बाद टाइगर ग्रुप के सदस्यों ने काबू में किया । इसके बाद तुरंत प्रभाव से उसका इलाज कर राहत पहुंचाई गई । पशुसेवा के इस नेक कार्य में राकेश कुमार, करण सिंह, कुशवाह राणा, अंबर भाई आदि मौजूद लोग रहे ।
Comments