माहा ने किया जैन का स्वागत अभिनंदन
माउंट आबू
माउंट आबू होटल एसोसिएशन (माहा) द्वारा मॉनिटरिंग कमिटी के अध्यक्ष सुधीर जैन का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया । होटल हिल्टन के ओनर विनोद अग्रवाल द्वारा जैन का शॉल पहनाकर अभिनंदन किया गया । इस दौरान पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । गौरतलब है की मॉनिटरिंग कमिटी के गठन से आमजन को काफी आशाएं हैं । कमिटी अध्यक्ष जैन के अनुसार पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ शहर के विकास को गति देने का भरकस प्रयास किया जाएगा । इसके साथ ही स्थानीय लोगों की प्रमुख समस्याओं का भी निस्तारण किया जाएगा ।
उमेद सिंह राठौर - अर्बुद समय
Comments