नारी उत्कर्ष संस्था का एक और सराहनीय कदम
नारी उत्कर्ष संस्था ने गुरुवार को शहर की वरिष्ठ महिलाओं के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य की बेहतरी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान महिलाओं ने आपस में विचार व्यक्त किए , खेल खेले और उनके जीवन के खास अनुभवों को सब के साथ साझा किया । संस्था अध्यक्षा विराज देसाई के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश बुजुर्ग महिलाओं का समूह बना कर समय समय पर इस तरह के आयोजन करना है । इस दौरान संस्था सचिव विभा श्रोत्रीय ,रजनी अग्रवाल , सुधा सिंघल , दिव्या , माया अग्रवाल , मनीषा गोयल सहित कुल 50 महिलाएं उपस्थित रहीं ।
रिपोर्ट : उमेद सिंह राठौर
Comments