Skip to main content

वरिष्ठ महिलाओं के लिए कार्यक्रम हुआ आयोजित

नारी उत्कर्ष संस्था का एक और सराहनीय कदम


नारी उत्कर्ष संस्था ने गुरुवार को शहर की वरिष्ठ महिलाओं के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य की बेहतरी को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान महिलाओं ने आपस में विचार  व्यक्त किए , खेल खेले और उनके जीवन के खास अनुभवों को सब के साथ साझा किया । संस्था अध्यक्षा विराज देसाई के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश बुजुर्ग महिलाओं का समूह बना कर समय समय पर इस तरह के आयोजन करना है । इस दौरान संस्था सचिव विभा श्रोत्रीय ,रजनी अग्रवाल , सुधा सिंघल , दिव्या  , माया अग्रवाल , मनीषा गोयल सहित कुल 50 महिलाएं उपस्थित रहीं ।

रिपोर्ट : उमेद सिंह राठौर

Comments

weekly hits

तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक .

तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है ।  कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।

jain will donate oxygen plant cost 20 lakh

Mr. sudhir jain on the right ( an older image ) mount abu | philanthropist sudhir jain declared that he is going to pay rs 20 lakh 16 k for the oxygen generating plant which will be installed in mount abu and the generated oxygen will be used in global hospital in the town .  also the oxygen will be sent to trauma centre located 22 km downhill at thalheti . mr. jain declared this donation in the human welfare in the memory of his late  parents "mr jaysingh jain and miss shakuntala devi ". On behalf of global hospital Dr. sudhir from the Opthalmology department thanked both brothers , mr. sudhir jain & shailesh jain for this invaluable gift to humanity .... specially amongst the covid -19 pandaemic. " On behalf of the Global Hospital  family I express my extreme gratitude to Sh.Sudhir Jain and Shailesh Jain for extending their generous support for Global Hospital.This gesture will help us saving more lives which need oxygen support.We need more  Bhamasha like...

फॉलोअप शिविर में एसडीएम रहीं मौजूद

माउंट आबू : सोमवार को नगर पालिका कार्यालय में शहरी सेवा शिविर का फॉलो अप कैंप आयोजित हुआ । इस दौरान माउंट आबू प्रशासक डॉक्टर अंशु प्रिया अध्यक्ष चेंबर में बतौर प्रशासक उपस्थित रहीं तो वहीं आयुक्त कक्ष खाली पड़ा रहा ।   रविवार को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर पालिका आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित को एपीओ कर जयपुर स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में पद स्थापित किए जाने के आदेश जारी किए गए थे । रविवार को ही पर्यटन व संस्कृति केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत माउंट आबू आए थे व भाजपा कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में मिले थे । कई लोग दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रहे हैं । जानकारी के मुताबिक फॉलो अप शिविर में वंचित लोग शिविर का लाभ ले सकते हैं । शिविर 3 से 7 नवंबर तक आयोजित किया जाना है । बता दें कि निवर्तमान आयुक्त शिवपाल सिंह माउंट आबू सहित सिरोही आयुक्त का भी पद संभाल रहे थे । फॉलो अप शिविर में आयुक्त का पद रिक्त होने से भी जनहित के कार्यों पर असर पड़ रहा है । अर्बुद समय

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

"आबू पर्वत नगर पालिका मण्डल" की और से देश एवं प्रदेश वासियो को दिपावली पर्व 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं । आबूपर्वत को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में सहयोग करे। 1. अपने वार्ड एवं घरों के सामने स्वच्छता बनाये रखे। 2. साफ सफाई का ध्यान रखते हुये कचरा निर्धारित स्थान घरेलु कचरा पात्र में ही डाले। 3. पर्यावरण की सुरक्षा हेतु ज्यादा से ज्यादा पेड लगाये। 4. पॉलिथिन बैग का उपयोग नही करे। 5. अधिक ध्वनी के पटाखे ना जलाये जिससे ध्वनि एवं वायु प्रदूषण न करे। 6. पशु पक्षियों को पटाखों से नुकसान ना पहुचाये। 7. घास फुस से बने मकानो एवं लकडी से बने मकानो के आस पास आतिशबाजी नही करे। 8. पर्व के दौरान घर की सजावट में चाईनिज लाईटो व सामान का प्रयोग ना कर स्वदेशी सामान को अपनाये। 9. सभी दुकानदार अपने दुकानो का कचरा नियत स्थान पर ही डाले भूमिगत नालो में नही डाले। 10. शहर में किसी भी तरह के हॉर्डिंगस व बैनर आदि बिना परिषद की पूर्व स्वीकृति के ना लगाये विनीत : प्रशासक नगरपालिका मंडल, आबूपर्वत आयुक्त नगरपालिका मंडल, आबूपर्वत

माउंट आबू के लिए 45 करोड़ के बजट की घोषणा..

2024 - 25 के वित्तीय वर्ष की बैठक लाइब्रेरी में हुई आयोजित माउंट आबू प्रदेश के सिरमौर माउंट आबू के विकास को लेकर  वित्तीय वर्ष 2024 - 25 के लिए 45 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है । मंगलवार की दोपहर 3 बजे पुस्तकालय भवन में पालिकाध्यक्ष जीतू राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसहमति से नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने इस आशय की घोषणा की । इस दौरान नगरपालिका कार्यवाहक आयुक्त के रूप में उपखंड अधिकारी सांलूखे गौरव रविन्द्र उपस्थित रहे । बैठक के दौरान भाजपा पार्षद सौरभ गांगड़िया ने पूर्व में व्यय को लेकर उनके द्वारा मांगी गई जानकारियों को न उपलब्ध करवाने को लेकर रोष प्रकट किया । दयानंद सरस्वती उद्यान के ठेके को 15 लाख सालाना जैसी कम राशी में देने पर भी निराशा जताई । उन्होंने कहा की ऐसे में पालिका की आय कैसे बढ़ेगी । नेता प्रतिपक्ष सुनील आचार्य ने फर्जी एनओसी को लेकर मुद्दा उठाया । इसपर कार्यवाहक आयुक्त ने इन्क्वायरी करवाने को कहा । आचार्य ने सरस केबिनों के अलॉटमेंट पर भी आपत्ति जताई । इस दौरान उपाध्यक्ष रणजीत बनोधा , नारायण सिंह भाटी , संगीता कुंवर , संतोष कुंवर , मंगल सिंह , देव...

अगले साल तक आबू देश का सबसे स्वच्छ शहर - एसडीएम

अगले साल तक आबू देश का सबसे स्वच्छ शहर - एसडीएम Mount Abu in his speech , sdm gaurav ravindra revealed intention of improving mount abu in terms of cleanliness . he said that next year on this very day when we will meet here , our city will be the cleanest in the state and in the whole country . he was adressing the people and school childrens in polo ground , on the eve of 75th republic day . माउंट आबू गणतंत्र दिवस पर अपने संबोधन में एसडीएम सांलुखे गौरव रविन्द्र ने कहा की पीएम मोदी ने लाल किले से स्वच्छ राष्ट्र बनाने की घोषणा की थी । मैं भी एक छोटी सी अपेक्षा रखता हूं कि हम सब एक प्राण लेंगे की हमारा शहर माउंट आबू सबसे सुंदर , सबसे स्वच्छ शहर हो । अगले साल इसी दिन जब हम मिलेंगे तो हमारा माउंट आबू राजस्थान ही नहीं पूरे भारत का सबसे सुंदर और सबसे स्वच्छ शहर होगा । उन्होंने कहा की उनको याद करना चाहिए जिन्होंने अपना जीवन का बलिदान देकर हमें आजादी दिलवाई , कम उम्र में फांसी की सूली पर चढ़े उनको भी नमन , हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जीवन त्याग कर हमें आजादी का सूरज दिखलाया । पिछले 7 - 8 ...

मफलर ने पहुंचाया हत्यारों तक

मौके पर मिले मफलर ने पहुंचाया हत्यारों तक । पीछे पाइप डालकर हत्या का 7 दिनों में खुलासा , दो आरोपी गिरफ्तार । पुलिस विभाग के चन्द्र सिंह श्रीसेला व बाबू सिंह राणावत की रही विशेष भूमिका . माउंट आबू 03.10.2025 घटना का विवरणः-   दिनांक 25.09.2025 को प्रार्थी श्री भोपाराम उर्फ बाबू पुत्र गुलाजी जाति गरासिया उम्र 45 वर्ष पेशा ड्राईवर निवासी निचली फली वाजणा पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही हाल ओरिया पुलिस थाना आबूपर्वत जिला सिरोही ने बमुकाम घटनास्थल माचगांव, आबूपर्वत पर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरा भाई भूरिया उर्फ भूराराम पुत्र गुलाजी जाति गरासिया उम्र करीब 55 वर्ष जो पिछले करीब 25-30 वर्षों से माचगांव में पहाड़ी ढलान पर गुफा में अकेला निवास करता था दिनांक मेरे भाई की हत्या किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके गुदा द्वार में लोहे का पाईप डालकर की है वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 72 दिनांक 25.9.2025 धारा 103 (1) बीएनएस में दर्ज की जाकर अनुसंधान थानाधिकारी प्रदीप डांगा पुलिस निरीक्षक द्वारा प्रारम्भ किया गया। पुलिस कार्यवाही : डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा ...