सुभाष चौक से जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ
माउंट आबू / स्वरूपगंज
आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है । आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध बुधवार (7.12.22) को स्वरूपगंज में सुभाष चौक से जनाक्रोश यात्रा का शुभारंभ हुआ । इस मौके पर जन आक्रोश यात्रा आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी किरण जी का जिलाध्यक्ष साबिर कुरैशी की अगुवाई में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सिरोही की तरफ से पुष्प वर्षा करते हुए माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
यात्रा का अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सलीम खान मुसला एवं अल्पसंख्यक मोर्चा स्वरूपगंज मंडल अध्यक्ष नूर मोहम्मद एवं कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया ।
Comments