संकटमोचक बने देवजी , विंडशील्ड उखाड़ बचाई जान
माउंट आबू
जालोर सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल का एक वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है । वीडियो में सांसद देवजी माउंट आबू व आबूरोड के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई एक गाड़ी में से गाड़ी की विंडशील्ड उखाड़कर लोगों को बाहर निकालते नज़र आ रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक हिल स्टेशन माउंट आबू से रविवार को जन आक्रोश यात्रा में भाग लेने के बाद शाम सांसद देवजी व रेवदर विधायक जगसीराम कोली अपने लाव लवाजमे के साथ आबू से नीचे उतर रहे थे । इस दौरान रास्ते मे उन्हें एक गाड़ी पलटी हुई नजर आयी जिसमे लोग फंसे हुए थे । सांसद देवजी और विधायक कोली बिना एक पल गंवाए दौड़ते हुए गाड़ी के पास पहुंचे और लोगों को बाहर निकाला । गौरतलब है की सांसद देवजी के आमजन सहित जीव जंतुओं की मदद के वीडियो आएदिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं ।
Comments