कल पंजाब के सामने खेलेगा आबू का संदीप
माउंट आबू / सूरत
कल से 30 जनवरी तक सूरत में राष्ट्रीय बीच फुटबाल आयोजित हो रहे हैं । टीम के खिलाड़ी , माउंट आबू के संदीप चौहान ने बताया की कल यानी गुरुवार को उनका मैच पंजाब से होगा । उनकी टीम में 12 खिलाड़ी हैं जो मैच के दौरान इन आउट होते रहेंगे । वैसे मैदान में कुल 5 खिलाड़ी ही होंगे । बीच सॉकर को लेकर विश्व कप आयोजित होते रहते हैं । वहीं भारत मे ये पहली बार आयोजित हो रहे हैं । संदीप ने बताया की एआईएफएफ ( आल इंडिया फुटबाल अस्सोसीएशन ) बीच सॉकर में भारत को क्वालीफाई करवाने को लेकर काफी गंभीर है । यदि इस प्रारूप में भारत क्वालीफाई कर जाता है तो फुटबाल विश्व कप में भी क्वालीफाइ होने की उम्मीद जग जाएगी ।संदीप का रहा सराहनीय प्रदर्शन
प्रदेश फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष मांगीलाल काबरा ने बताया की बीच सॉकर को लेकर प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित हुई थी जिसमें संदीप का सराहनीय प्रदर्शन था । इसको देखते हुए उसका नई दिल्ली में 4 दिवसीय केम्प में चयन हुआ । इसके बाद संदीप राजस्थान की बीच सॉकर टीम का हिस्सा बन गया । बीच सॉकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता फिलहाल सूरत में आयोजित हो रही है जो 26 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी ।
प्रदेश फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष मांगीलाल काबरा ने बताया की बीच सॉकर को लेकर प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित हुई थी जिसमें संदीप का सराहनीय प्रदर्शन था । इसको देखते हुए उसका नई दिल्ली में 4 दिवसीय केम्प में चयन हुआ । इसके बाद संदीप राजस्थान की बीच सॉकर टीम का हिस्सा बन गया । बीच सॉकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता फिलहाल सूरत में आयोजित हो रही है जो 26 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी ।
Comments