आरक्षण के विरोध में वाल्मीकि समाज ने दिया ज्ञापन
माउंट आबू बुधवार को वाल्मीमी समाज द्वारा सफाईकर्मियों की भर्ती के विरोध में उपखंड अधिकारी के मार्फ़त मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है । हालांकि उपखंड अधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा गया । ज्ञापन के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में 30 हज़ार सफाईकर्मियों की भर्ती में आरक्षण लागू किया गया है जिससे वाल्मीकि समाज नाराज़ है । सफाई का कार्य वाल्मीकि समाज द्वारा परंपरागत रूप से किया जा रहा है जिससे उन्हीं को भर्ती दी जानी चाहिए ना की अन्य समाज के लोगों को ।इस दौरान सुबहान 10 बजे के करीब समाज के लोग अर्बुदा सर्कल पर इकट्ठे हुए इसके बाद रैली के रूप में सभी नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे यहां पर ज्ञापन देने के बाद सभी लोग नगरपालिका कार्यालय पहुंचे । पोलो ग्राउंड में महंगाई राहत कैंप में होने के कारण आयुक्त रामकिशोर कार्यालय में उपस्थित नहीं थे इसलिए रैली पोलो ग्राउंड पहुंची और आयुक्त को भी ज्ञापन सुपुर्द किया ।
तिब्बती मार्केट पर चेन छीनने वाला निकला 18 वर्षीय युवक . नवनियुक्त थानाधिकारी "श्री दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में मिली सफलता , चेन बरामद . माउंट आबू : तिब्बती मार्केट पर गत 5 नवंबर को महिला के गले से चेन छीनने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । नवनियुक्त थाना प्रभारी "दलपत सिंह राठौड़" के नेतृत्व में जारी कार्यवाही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई व घटना के 23वें दिन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया व चेन बरामद कर ली गई । 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र मगनलाल जाती गरासिया भोगिया फली, मोरस , थाना क्षेत्र पिंडवाड़ा को इस संबंध में गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है । कार्यवाही दल में में माउंट आबू पुलिस से समुद्र सिंह , चन्द्र सिंह , महेंद्र सिंह व पिंडवाड़ा पुलिस से अभय सिंह शामिल रहे ।


Comments