आमजन तक पहुंच रहा प्रशासन , महंगाई राहत कैम्प में पालिका प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत
माउंट आबूमहंगाई राहत कैम्प में आमजन को राहत पहुंचाने को लेकर पालिका प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को पालिका कर्मचारियों ने घर घर , प्रतिष्ठानों आदि पर जाकर जनता से मुलाकात कर महंगाई राहत कैम्प से जुड़ी जानकारी और उससे होने वाले फायदों की जानकारी दी । इस दौरान जमादार शंकर लाल रील बाजार क्षेत्र में आमजन को महंगाई राहत कैम्प में लाभ लेने हेतु प्रेरित करते नज़र आये । वहीं जमादार ओमप्रकाश सहित अन्य कर्मचारी भी जी जान से राज्य सरकार की मंशा को सार्थक करने के प्रयास में जुटे दिखाई दिए ।
30 जून तक करवा सकते हैं पंजियन
गौरतलब है की 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्प में राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम असुविधा के जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसी मंशा के साथ ये कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। महंगाई राहत कैंप में सहज और सुलभ पंजीयन प्रक्रिया के लिए कुछ दस्तावेज आवश्यक हैं। कैंप में 6 योजनाओं यानी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, और निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन और इनका लाभ लेने के लिए केवल जनाधार कार्ड ही आमजन को लेकर जाना होगा।

Comments